Bihar Anti Paper Leak Bill: बिहार विधानसभा में पेपर लीक विरोधी विधेयक पास, महागठबंधन ने हंगामे के बाद कर दिया वॉक आउट

इस 17वीं बिहार विधानसभा के 12वें सत्र के दो दिन तक विपक्षी दल के नेता तेजस्वी यादव सदन के भीतर मौजूद नहीं रहे।;

Update: 2024-07-24 09:57 GMT

Bihar Anti Paper Leak Bill: बिहार विधान में मानसून सत्र चल रहा है इस 17वीं बिहार विधानसभा के 12वें सत्र के दो दिन तक विपक्षी दल के नेता तेजस्वी यादव सदन के भीतर मौजूद नहीं रहे। इधर सदन के नीतीश कुमार को लेकर जमकर हंगामा हुआ। इस हंगामें के बीच बिहार विधानसभा में एंटी पेपर लीक विधेयक पास हो गया है। हालांकि विधानसभा की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

क्या है Anti Paper Leak Bill

Anti Paper Leak Bill के बारे में बता दें कि अब पेपरलीक केस में शामिल आरोपियों पर नॉन बेलेवल धाराएं लगाई जाएंगी। इतना ही नहीं तीन से 10 साल तक की सजा और 10 लाख से एक लाख रुपये तक का जुर्माना लगेगा। यह कानून बिहार सरकार की ओर से ली जाने वाली सारी परीक्षाओं पर लागू होगा। दरअसल, बिहार सरकार पेपर लीक को घोषित करने जा रही है। पेपरलीक करने वालों पर नॉन बेलेवल धाराएं लगेंगी। तीन से लेकर 10 साल तक की सजा होगी और 10 लाख से एक करोड़ रुपये तक जुर्माना लगेगा।



Tags:    

Similar News