IND vs BAN 2nd Test: कानपुर में बना वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली दुनिया की पहली टीम बनी इंडिया…
ind vs ban India holds the record for the fastest half-century in Tests;
IND vs BAN 2nd Test: कानपुर में चले रहे दूसरे टेस्ट में बाग्लादेश के खिलाफ बैटिंग करते हुए भारत ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में आज तक कोई टीम नहीं कर पायी।
भारत ने तीसरे ओवर में ही 50 रन पूरे कर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज फिफ्टी लगाई है। भारत के ओपनिंग बल्लेबाज रोहित और जयसवाल ने ये कारनामा तीसरे ओवर में हासिल किया। साथ ही इंडिया दस ओवर में 100 रन पूरे कर टेस्ट क्रिकेट में सबसे फास्ट शतक बनाने वाली टीम भी बन गयी है।
इतना ही नहीं टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 150 रन बनाने का रिकॉर्ड भी इंडिया ने अपने नाम कर लिया है।
इससे पहले ये रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम था। जिन्होंने 2024 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 4.2 ओवर में फिफ्टी पूरी की थी।
ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले के दूसरे और तीसरे दिन बारिश की वजह से खेल रद्द कर दिया गया था। वहीं मुकाबले के पहले दिन सिर्फ 35 ओवर का ही खेल हो सका था।
चौथे दिन खेल जब चालू हुआ तो बांग्लादेश ने कानपुर टेस्ट की अपनी पहली पारी में 233 ही बना पायी जिसके बाद भारत अब टारगेट को पीछा कर रहा है धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए भारत ने नए रिकॉर्ड की तरफ आगे बढ़ रहा है।
टेस्ट में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड भारत के नाम,
टेस्ट मैच क्रिकेट में सबसे तेज़ टीम 50:
3.0 ओवर - भारत बनाम बांग्लादेश, कानपुर (2024)
4.2 ओवर - इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, नॉटिंघम (2024)
4.3 ओवर - इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, द ओवल (1994)
4.6 ओवर - इंग्लैंड बनाम श्रीलंका, मैनचेस्टर (2002)
5.2 ओवर - श्रीलंका बनाम पाकिस्तान, कराची (2004)
5.3 ओवर - भारत बनाम इंग्लैंड, चेन्नई (2008)
5.3 ओवर - भारत बनाम वेस्टइंडीज, पोर्ट ऑफ़ स्पेन (2023)
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज टीम शतक
10.1 भारत बनाम बांग्लादेश कानपुर 2024
12.2 भारत बनाम वेस्टइंडीज पोर्ट ऑफ स्पेन 2023
13.1 श्रीलंका बनाम बांग्लादेश कोलंबो एसएससी 2001
13.4 बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज मीरपुर 2012
13.4 इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान कराची 2022
13.4 इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान रावलपिंडी 2022
13.6 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत पर्थ 2012