भारत और जापानी वायुसेना करेंगी एक-दूसरे का सहयोग, बनी सहमति
भारत और जापान के बीच कई क्षेत्रों में सहयोग को बनी सहमति;
नईदिल्ली। जापानी वायुसेना के प्रमुख इज्त्सू शुनजी और भारतीय वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया के साथ गुरुवार को हुई द्विपक्षीय वार्ता में दोनों देशों की वायुसेनाओं के बीच एक दूसरे को सहयोग बढ़ाने पर सहमति बनी। इसके अलावा सैन्य संबंधों को और मजबूत करने, संचार के क्षेत्र में 5जी तकनीक, भविष्य में पनडुब्बी ऑप्टिकल फाइबर प्लेसमेंट, स्मार्ट शहरों और स्वास्थ्य सेवा में सहयोग के मुद्दे पर भी दोनों देशों के बीच चर्चा हुई।
जापानी वायुसेना के प्रमुख जनरल इज्त्सू शुनजी द्विपक्षीय वार्ता के लिए एक वरिष्ठ प्रतिनिधिमंडल के साथ औपचारिक यात्रा पर बुधवार को भारत पहुंचे। उन्होंने आज सुबह राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद वायुसेना मुख्यालय 'वायु भवन' पहुंचे जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद उन्होंने भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया के साथ एयर मुख्यालय में द्विपक्षीय बैठक की।
दोनों वायुसेना प्रमुखों के बीच भारत और जापान के बीच सैन्य संबंधों को और मजबूत करने, संचार के क्षेत्र में 5जी तकनीक, भविष्य में पनडुब्बी ऑप्टिकल फाइबर प्लेसमेंट, स्मार्ट शहरों और स्वास्थ्य सेवा में सहयोग के मुद्दे पर भी चर्चा हुई। इसके बाद जापानी जनरल; रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा स्टाफ के प्रमुख जनरल बिपिन रावत से भी मिलेंगे।