भारत ने 14 मोबाइल ऐप्स किए बैन, आतंकवादी पाकिस्तान से जम्मू-कश्मीर में भेजते थे सीक्रेट मैसेज

जून 2020 में 200 चीनी ऐप्स को बैन किया गया जिसमें टिकटोक ,शेयरइट, वीचैट शामिल है।;

Update: 2023-05-01 07:52 GMT

नईदिल्ली।  भारत सरकार 14 मोबाइल ऐप्स को बैन कर चुकी है, जिनका इस्तमाल आंतकवादी पकिस्तान में जम्मू कश्मीर की गुप्त जानकारियां भेजने के लिए कर रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बैन किये गए ऐप्स में क्रीपवाइजर, एनिग्मा, सेफस्विस, विकरमे, ब्रियर, बीचैट, मीडियाफायर, नंदबॉक्स, कॉनियन, आईएमओ, एलिमेंट, सेकेंड लाइन, जांगी और थ्रेमा शामिल हैं। इसमें से कुछ ऐप्स गूगल प्लेस्टोर पर भी मौजूद है।

जानकारी के अनुसार इन ऐप्स का उपयोग कशमीर में आतंकवादियों द्वारा किया जा रहा था जिसमें वह अपने समर्थकों और ऑन ग्राउंड वर्कर से संवाद करने के लिए कर रहे थे। सरकार ने राष्टीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इन ऐप्स को बैन कर दिया है।कुछ समय पहले ही सरकार ने "भारत की संप्रभुता और अखंडता'' के प्रतिकूल न होने पर तमाम चीनी ऐप्स पर बैन लगाया था जो भारत की रक्षा, राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्थाके लिए भी अनुकूल नहीं थे।

250  मोबाइल ऐप्स बैन - 

कुल मिलकर कुछ सालों पहले 250 चीनी ऐप्स को बैन किया जा चुका है। जून 2020 में 200 चीनी ऐप्स को बैन किया गया जिसमें टिकटोक ,शेयरइट, वीचैट, हेलो, लाइकी, यूसी ब्राउज़र, जेंडर, कैमस्कैनर और लोकप्रिय गेम जैसे पबजी और गरेना फ्री फायर को बैन किया था। 

Tags:    

Similar News