भारत और यूके के बीच 6 जनवरी से शुरू होगी विमान सेवा, यात्रियों के लिए कोरोना टेस्ट अनिवार्य

Update: 2021-01-02 13:40 GMT

नईदिल्ली। ब्रिटेन में मिले नए कोरोना वेरिएंट के बाद से बंद विमान सेवा 6 जनवरी से शुरू होने जा रही है। जिसे देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के नए वेरिएंट के मरीजों पर निगरानी रखने की सभी तैयारियां कर ली है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस संबंध में एक मानक परिचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी किया है। जिसके तहत भारत आने वाले  सभी यात्रियों को कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी। जो 72 घंटे से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए।  

केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह ने बताया की भारत और ब्रिटेन के बीच विमान सेवा दो चरणों में शुरू होगी।जिसके तहत भारत से यूके जाने वाली उड़ाने 6 जनवरी से शुरू होगी। जबकि यूके से भारत आने वाली उड़ाने 8 जनवरी से शुरू होंगी। शुरूआती दौर में पांच अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों दिल्ली, मुम्बई, बेंगलूरु, हैदराबाद और चेन्नई से ही विमान यूके के लिए उड़ान भर सकेंगे।

एसओपी के अनुसार -

  • ब्रिटेन से भारत आने वाले सभी यात्रियों के पास कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट होना अनिवार्य होगा।  
  • ये 72 घंटे से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए।  
  • भारत आने के बाद हवाईअड्डे पर भी आरटी-पीसीआर टेस्ट कराना होगा।
  • इसु टेस्ट का भुगतान स्वयं करना होगा।  
  • रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर आइसोलेट किया जायेगा।  




Tags:    

Similar News