Ind vs Nz 2nd Test: पुणे टेस्ट में न्यूजीलैंड की पकड़ मजबूत, भारत के सामने बड़ी चुनौती…
Ind vs Nz 2nd Test: पुणे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक न्यूजीलैंड की टीम ने 5 विकेट खोकर 198 रन बना लिए हैं, जिससे उनकी कुल बढ़त 301 रनों की हो गई है। भारत की टीम इस मैच में भी पिछड़ती नजर आ रही है, आज भारत की पहली पारी 156 रन पर सिमट गई, जबकि न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 259 रन बनाए थे।
Stumps on Day 2
— BCCI (@BCCI) October 25, 2024
New Zealand extend their lead to 301 runs
Scorecard ▶️ https://t.co/3vf9Bwzgcd#TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/uFXuaDb11y
न्यूजीलैंड की दूसरी पारी का प्रदर्शन
दूसरी पारी में न्यूजीलैंड के लिए टॉम लैथम ने शानदार 86 रन बनाए, जबकि विल यंग ने 23, डेरिल मिचेल ने 18, डेवोन कॉन्वे ने 17 और रचिन रवींद्र ने 9 रन जोड़े। भारत की ओर से वॉशिंगटन सुंदर ने अब तक 4 विकेट हासिल किए, जबकि रविचंद्रन अश्विन को 1 विकेट मिला। सुंदर ने पहली पारी में भी 7 विकेट लेकर कीवी बल्लेबाजों पर दबाव बनाया था।
A 30th Test 50 for Tom Latham. His partnership with Daryl Mitchell helping push the lead over 200. Follow play LIVE in NZ on @skysportnz or @SENZ_Radio LIVE scoring https://t.co/6VR0Jde2yJ 📲 #INDvNZ #CricketNation 📸 BCCI pic.twitter.com/yfEnkRSNPA
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) October 25, 2024
भारतीय पारी ने फिर किया निराश
भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 156 रन पर ऑलआउट हो गई। शुक्रवार को 16/1 से आगे खेलते हुए टीम ने आखिरी 9 विकेट 140 रन पर गंवा दिए। रवींद्र जडेजा ने सबसे अधिक 38 रन बनाए, जबकि यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने 30-30 रनों का योगदान दिया। न्यूजीलैंड के गेंदबाज मिचेल सैंटनर ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट झटके, जबकि ग्लेन फिलिप्स को 2 और टिम साउदी को 1 विकेट मिला।
A 103-run first innings lead in Pune. Mitchell Santner leading the way with career-best Test figures of 7-53, alongside Glenn Phillips (2-26) and Tim Southee (1-18). Follow play LIVE in NZ on @skysportnz 📺 or @SENZ_Radio 📻 LIVE scoring https://t.co/VJzmDajMi0 📲 #INDvNZ pic.twitter.com/oubjuUxyBu
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) October 25, 2024
न्यूजीलैंड ने गुरुवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और पहली पारी में 259 रन बनाए थे। फिलहाल, भारत इस तीन मैचों की सीरीज में 0-1 से पीछे चल रहा है, और तीसरे दिन टीम इंडिया के बल्लेबाजों पर वापसी का दबाव होगा।