जल्द भारत को मिलेगी डेंगू की वैक्सीन, इस साल के जुलाई- अगस्‍त में शुरू होगा ट्रायल

डेंगू की वैक्सीन भारत में बनकर तैयार हो गई है जिसका ट्रायल आने वाले दो-तीन महीने में शुरू हो जाएगा। यह अपडेट इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च की ओर डॉ. सरिता नायर से दी गई।

Update: 2024-06-14 15:10 GMT

Dengue Vaccine in india: दुनिया भर में डेंगू की बीमारी कहर बरपा रही है वहीं पर इससे बचने के लिए सरकार द्वारा कई कदम उठाए जा रहे हैं इसे लेकर वैक्सीन की उम्मीद लगा रहे भारतवासियों को जल्द ही बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है जी हां डेंगू की वैक्सीन भारत में बनकर तैयार हो गई है जिसका ट्रायल आने वाले दो-तीन महीने में शुरू हो जाएगा। यह अपडेट इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च की ओर डॉ. सरिता नायर से दी गई।

आईसीएमआर करेगा वैक्सीन का ट्रायल

भारत में बनी डेंगू वैक्सीन को आईसीएमआर में ट्रायल के लिए रखा गया है इसके पहले ही फेज में दो ट्रायल किए गए हैं जिनके परिणाम सकारात्मक आए थे। इसे आधार मानते हुए अप्रैल दो-तीन महीने में किए जाएंगे रिपोर्ट बताती है कि, दूसरे ट्रायल में यह देखा गया था क‍ि इससे एंटीबॉडीज बनती हैं या नहीं। इसके बाद किए जाने वाली ट्रायल में अब पता लगाया जाएगा की वैक्सीन को लगाने के बाद कितनी सुरक्षित है।

कब देश को मिलेगी वैक्सीन 

इस डेंगू वैक्सीन की उपलब्धता की बात की जाए तो वैक्सीन को लेकर किए गए ट्रायल पर आधारित होते है। आईसीएमआर की ओर से बताया गया कि इस ट्रायल के लिए देश में 19 जगहों को चिह्नित किया गया है. इस ट्रायल के लिए नामांकन होने से लेकर पूरा होने तक इसमें 3 साल का समय लगेगा। वैसे तो भारत वैक्सीन को जल्द लाने का प्लान कर रहा था लेकिन इसे आने में थोड़ा समय लग सकता है।

Tags:    

Similar News