Deepa Karmakar Retirement: भारतीय गोल्ड मेडलिस्ट दीपा करमाकर ने करियर को कहा अलविदा, जीत चुकी हैं कई पदक

जिमनास्टिक में करतब दिखाने वाली भारतीय जिमनास्ट दीपा करमाकर ने अपने करियर से संन्यास ले लिया हैं। इस खबर से उनके फैंस को झटका लगा हैं।;

Update: 2024-10-07 13:17 GMT

Dipa Karmakar Retirement:खेल जगत से बड़ी खबर सामने आई है जहां पर जिमनास्टिक में करतब दिखाने वाली भारतीय जिमनास्ट दीपा करमाकर ने अपने करियर से संन्यास ले लिया हैं। इस खबर से जहां पर उनके फैंस को झटका लगा हैं वहीं पर गोल्ड मेडलिस्ट दीपा ने पोस्ट शेयर कर बड़ी वजह बताई हैं। वहीं पर कहा कि, यह फैसला लेना मेरे लिए काफी कठिन था। बता दें कि, वे कई पदक देश के नाम जीत चुकी है।

सोशल मीडिया पर शेयर किया लेटर 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए भारतीय जिमनास्ट दीपा करमाकर ने अपने संन्यास लेने की वजह बताई है। इसमें लिखा कि, 'मैंने बहुत सोचने के बाद फैसला लिया है कि जिमनास्टिक से संन्यास ले रही हूं। यह फैसला आसान नहीं रहा है,लेकिन अब सही वक्त आ गया है। जिमनास्टिक मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा हिस्सा रहा है, मुझे वो पांच साल की दीपा याद आ रही है जिसको बोला था कि फ्लैट फीट की वजह से कभी जिमनास्ट नहीं बन सकती है,आज मुझे अचीवमेंट्स देखकर बहुत गर्व होता है।

फिजिकल फिटनेस बनी परेशानी

आगे दीपा ने लिखा कि, 'मेरी आखिरी जीत एशियन जिमानस्टिक चैंपियनशिप ताशकंद एक टर्निंग पॉइंट था, मुझे तब तक लगा कि मैं अपनी बॉडी को और पुश कर सकती हूं। लेकिन कभी-कभी हमारा शरीर बताता है कि आराम का वक्त आ गया है,लेकिन दिल अभी भी नहीं मानता है।' यह फैसला लेना कठिन था लेकिन लेना जरूरी भी।

एशियन चैम्पियनशिप में दिलाया गोल्ड

बता दें कि, भारतीय जिमनास्टिक में दीपा करमाकर ने बड़े कमाल किए थे इस दौरान कई इंटरनेशल प्रतिस्पर्धा में मेडल जीत चुकी है। हाल ही में इस साल एशियन चैंपियनशिप 2024में गोल्ड मेडल जीता था। इसके पहले 2015 में ब्रॉन्ज मेडल जीता था,दीपा कॉमनवेल्थ गेम्स 2014 में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप 2018 में गोल्ड अपने नाम किया था।

Tags:    

Similar News