Indian Student Death: शिकागो में भारतीय छात्र की हत्या, पेट्रोल पंप पर करता था पार्ट टाइम जॉब
भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यहां पर छात्र की पहचान 22 वर्षीय साई तेजा नुकरापू के रूप में हुई है।;
Indian Student death: अमेरिका के शिकागो से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां पर पेट्रोल पंप पर काम करने वाले भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यहां पर छात्र की पहचान 22 वर्षीय साई तेजा नुकरापू के रूप में हुई है।
तेलंगाना का रहने वाला था छात्र
आपको बताते चलें कि, यह घटना अमेरिका के शिकागो शहर में बीते दिन शुक्रवार को हुई थी। यहां पर भारत के तेलंगाना का रहने वाला छात्र 22 वर्षीय साई तेजा नुकरापू की हत्या का मामला गरमाया हुआ है। दरअसल मृतक और पढ़ाई के साथ-साथ पेट्रोल पंप पर पार्ट-टाइम काम करता था। जहां इस पेट्रोल पंप ही घटना को अंजाम दिया गया लेकिन हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।
नेता मधुसूदन थाठा ने दी जानकारी
आपको बताते चलें कि, बीआरएस नेता मधुसूदन थाठा ने इसे लेकर जानकारी दी है। मधुसूदन थाठा ने बताया कि वे पीड़ित छात्र के परिजनों से तेलंगाना के खम्मम जिले में उनके घर पर मिले. परिजनों ने बताया कि साई तेजा ड्यूटी पर नहीं था, बल्कि अपने एक दोस्त की मदद के लिए पेट्रोल पंप पर रुका था, तभी यह घटना घटी।
इस तरह की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी है जिसमें भारतीय छात्रों को खतरा हुआ है।