देश का पहला ''केबल रेल ब्रिज'' बनकर तैयार, तेज रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेनें
आईये जानते है ''अंजी खड्ड ब्रिज'' के बारे में कुछ बिंदुओं में;
वेबडेस्क। देश का पहला केबल आधारित ''अंजी खड्ड' 'रेल ब्रिज जम्मू कश्मीर में बनकर तैयार हो गया है। जिसमें 96 केबल का प्रयोग हुआ है, जिन केबलों की लम्बाई 82 मीटर से लेकर 295 मीटर है। जिसमे प्रत्येक केबल को ब्रिज के शुरुआत से लेकर अंत भाग तक जोड़ा गया है। इस पुल की लंबाई 725 मीटर है और यह नदी के तल से करीब 331 मीटर ऊपर है। यह ब्रिज चेनाब नदी की सहायक नदी अंजी के ऊपर बनाया गया गई। यह पल इसलिए अधिक महत्वपूर्ण है क्योकि इसके बन जाने से कश्मीर घाटी को देश के अन्य भागों से जोड़ना आसान हो गया है और पुल बक्कल और कौरी क्षेत्रों को जोड़ेगा, जो पहले दुर्गम इलाके के कारण दुर्गम थे . यह ब्रिज जम्मू कश्मीर के रईसी जिले में बना है जहाँ का इलाका बेहद ही अत्यधिक जटिल, नाजुक, चुनौतीपूर्ण भौगोलिक क्षेत्र है, परन्तु यह अद्भुत ब्रिज कटरा और रियासी को कटरा बनिहाल खंड पर सुरंग टी2 और टी3 से जोड़ता है।
11 महीने में बनकर तैयार हुआ अंजी खड्ड ब्रिज उधम-श्रीनगर रेल लिंक परियोजना का सबसे महत्त्व पूर्ण भागों में से एक है। इस आधुनिक ब्रिज को चार भागों में बांटा गया है। पुल की कुल लंबाई 725 मीटर है, जिसमें 473.25 मीटर की लंबाई वाला मुख्य पुल, 120 मीटर लंबाई का एक सहायक पुल, कटरा छोर पर 38 मीटर का एक एप्रोच ब्रिज और 94.25 मीटर का केंद्रीय तटबंध शामिल है, जिस पर ट्रैन 100 किलोमीटर/प्रति घंटा की रफ़्तार से चल सकती है और साथ ही 40 किलो तक के विस्फोटक से किया गया विस्फोट भी इसे नष्ट नहीं कर पाएगा। भारतीय रेल ने अनुसार यह ब्रिज ऐसा डिज़ाइन किया गया है की यदि भरी तूफान और 213 किमी प्रति घंटे तक की हवा की गति भी हो तो ब्रिज कुछ हानि नहीं होगी। ब्रिज का सेवा में आने के बाद ब्रिज के संरचनात्मक स्थिति की निगरानी के लिए बड़ी संख्या में सेंसर लगाए जाएंगे।
पुल का निर्माण हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी (एचसीसी) द्वारा 435 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से हुआ है और आधुनिक उपकरणों और नयी टेक्नोलॉजी के माध्यम से ब्रिज बनने के दौरान 30प्रतिशत समय की बचत हुई है। भारतीय रेलवे के अनुसार, आईआईटी रुड़की और आईआईटी दिल्ली द्वारा विस्तृत साइट विशिष्ट जांच की गई।
आईये जानते है ''अंजी खड्ड ब्रिज'' के बारे में कुछ बिंदुओं में…..
- 1 अंजी खड्ड ब्रिढे मात्रा 11 महीनो में बनकर तैयार हुआ है।
- 2 यह ब्रिज जम्मू कश्मीर के रईसी जिले में बना है।
- 3 अंजी खड्ड ब्रिज की कुल लम्बाई 725 मीटर है, जिसमे पुल में एक रेलवे लाइन और 3.75 मीटर चौड़ी सर्विस रोड होगी; डेक के प्रत्येक तरफ 15 मीटर की कुल चौड़ाई के साथ 1.5 मीटर चौड़ा फुटपाथ है।
- 4 ब्रिज के माधयम से कश्मीर घाटी को अब देश के अन्य भागों से जोड़ सके हैं।
- 5 पुल का निर्माण हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी (एचसीसी) द्वारा 435 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से हुआ है।