Pushpa 2 Dialogue: "Pushpa 2: 'झुकेगा नहीं' डायलॉग की पॉपुलैरिटी का राज़ क्या है?"
फिल्म पुष्पा 2 से जुड़ा एक दिलचस्प खुलासा सामने आया है। इस फिल्म में फेमस डायलॉग को लेकर एक सच सामने आया है।;
Pushpa 2 Dialogue: सुपरस्टार फिल्म पुष्पा 2 आगामी 5 दिसंबर को सिनेमाघर में रिलीज होने वाली है। इससे पहले ही फैंस के बीच फिल्म का बज बन गया है। पुष्पा का सीक्वल पार्ट रिलीज होने से पहले फिल्म से जुड़ा एक दिलचस्प खुलासा सामने आया है। इस फिल्म में फेमस डायलॉग को लेकर एक सच सामने आया है।
फिल्म में नहीं था पुष्पा झुकेगा नहीं वाला डायलॉग
आपको बताते चलें कि, फिल्म के ओरिजिनल वर्जन में अल्लू अर्जुन ने ‘पुष्पा’ का फेमस डायलॉग ‘पुष्पा झुकेगा नहीं’ बोला ही नहीं था। जबकि फिल्म का दिलचस्प खुलासा बताता है कि,‘पुष्पा’ के डायलॉग को हिंदी वर्जन में बदलाव किया गया है। ‘पुष्पा झुकेगा नहीं’ ये तेलुगू वर्जन में ‘पुष्पा जाएगा नहीं’ है, लेकिन लिप सिंक करने के लिए इसे बदल दिया गया। लेकिन पुष्पा का यह बदलाव हर किसी को पसंद आया।
एक्टर श्रेयस तलपड़े ने दी आवाज
बता दें कि,पुष्पा के हिंदी वर्जन में एक्टर श्रेयस तलपड़े ने अल्लू अर्जुन के किरदार को दमदार आवाज दिया है, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया है। इसे लेकर श्रेयस तलपड़े बताते हैं कि, इस फिल्म पर काम कर रहे थे उन्हें ये नहीं पता था कि ये फिल्म इतना कमाल करेगी,उन्होंने कहा कि फिल्म के रिलीज होते ही इसके डायलॉग इतने ज्यादा फेमस हो गए, हर तरफ रील बन रहे थे लोग उनकी वॉक कॉपी कर रहे थे। बता दें कि, फिल्म के दूसरे पार्ट ने फिल्म की रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग में अच्छी कमाई की है।