ओमीक्रोन के चलते बड़ा फैसला, 15 दिसम्बर से शुरू नहीं होंगी अंतरराष्ट्रीय उड़ान

Update: 2021-12-01 10:48 GMT

नई दिल्ली। भारत में 15 दिसम्बर से उड़ान सेवा शुरू नहीं होगी। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कहा कि अभी फिलहाल 15 दिसंबर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू नहीं होंगी। नई तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी '

डीजीसीए ने कहा कि वह कोरोनावायरस के नए वैरिएंट के उभार को देखते हुए स्थिति पर करीब से नजर रख रहे है। उन्होंने बताया की प्रधानमंत्री मोदी ने 27 नवंबर की बैठक में फ्लाइट्स शुरू करने के निर्णय की  दोबारा समीक्षा करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने विदेशों से आने वाले लोगों की जांच करने के भी निर्देश दिए थे।  

बता दें की सरकार ने पिछले 619 दिनों से अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगा रखा है। वर्तमान में कुछ देशों के साथ बायो बबल समझौते के तहत उड़ान सेवा चल रही है।   22 मार्च 2019 से इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर जारी प्रतिबन्ध को 26 नवंबर को खत्म करने की घोषणा की गई थी।  जिसके बाद से माना जा रहा था की 15 दिसम्बर से 14 ओमिक्रोन प्रभावित देशों को छोड़कर नियमित विमान सेवा शुरू हो जाएगी।  


Tags:    

Similar News