कोरोना को लेकर सरकार सतर्क, चीन सहित चार देशों से आने वाले यात्रियों के लिए जांच अनिवार्य

उड्डयन मंत्रालय से बातचीत करके एयर सुविधा पोर्टल की व्यवस्था लागू करके और सभी यात्रियों की ट्रेसिंग शुरू करेंगे।;

Update: 2022-12-24 08:38 GMT

नईदिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने शनिवार को कहा कि चीन, दक्षिण कोरिया, जापान और थाईलैंड से आने वाले यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर जांच अनिवार्य होगी। उन्होंने कहा कि देश को महामारी के प्रभाव से बचाने के लिए सरकार जल्द ही ऐसा करने जा रही है।केन्द्रीय मंत्री मंडाविया ने एक बयान में कहा कि कोरोना महामारी को लेकर हमने सतर्कता बरतना शुरू कर दिया है। जिस तरह से चीन में कोरोना महामारी की स्थिति हम देख रहे हैं उसके मद्देनजर चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, हांगकांग, बैंकॉक से आने वाली वाली फ्लाइटों पर सभी यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर अनिवार्य करेंगे।

उड्डयन मंत्रालय से बातचीत करके एयर सुविधा पोर्टल की व्यवस्था लागू करके और सभी यात्रियों की ट्रेसिंग शुरू करेंगे। भारत में आने के बाद लक्षण दिखे या यात्री पॉजिटिव पाया जाए तो तुरंत ही उसे क्वारंटाइन किया जाएगा। हम इसका आदेश जारी करने जा रहे हैं ताकि देश को कोविड-19 से बचा सकें।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने शुक्रवार को राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ कोरोना की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की और उससे जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की थी।उल्लेखनीय है कि हाल ही में चीन में कोरोना वायरस के चलते बड़े स्तर पर मामले सामने आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि देश की 18 प्रतिशत आबादी 20 दिसंबर तक कोरोना से प्रभावित हो चुकी है।चीन सहित चार देशों से आने वाले यात्रियों के लिए होगी आरटी-पीसीआर जांच अनिवार्य

Tags:    

Similar News