iPhone 16 Sale: दिल्ली - मुंबई एपल स्टोर पर लगी लोगों की भीड़, सुबह से कतार में लगे थे ग्राहक

Update: 2024-09-20 04:20 GMT

iPhone 16 Sale 

iPhone 16 Sale : नई दिल्ली। भारत में iPhone 16 की सेल गुरुवार से शुरू हो गई है। दिल्ली - मुंबई में तो एपल स्टोर के बाहर सुबह से लोग कतारों में लगे थे। यहां आए हुए लोग एआई फीचर के साथ लॉन्च किए गए आई फोन को खरीदने के लिए काफी उत्साहित दिखे। 9 सितंबर को एपल ने "इट्स गलोटाइम" इवेंट में आई फोन 16 को लांच किया था।

iPhone 16 की क्या है कीमत :

एप्पल की तरफ से आईफोन 16 के चार मॉडल लॉन्च किये है है। चारों फोन की कीमत भी अलग- अलग तय किए गया है। Apple iPhone 16 की की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 79,900 है, iPhone 16 Plus आपको 89,900 रुपये में मिल जाएगा। अगर आप iPhone 16 Pro लेना चाहते हैं तो आपको इसके लिए 1,19,900 रुपये का बजट तैयार करना होगा। इसके अलावा iPhone 16 Pro Max के लिए 1,44,900 रुपये का बजट बनाना होगा।

क्या है iPhone 16 पर ऑफर :

एप्पल अपने ग्राहकों के लिए बढ़िया ऑफर दे रहा है। इस ऑफर का नाम एपल ट्रेड रखा गया है। एपल ट्रेड इन डील में आपको iPhone 16 सीरीज खरीदने का मौका मिल रहा है। इस डील में एपल आपको बेहतरीन एक्सचेंज ऑफर दे रहा है। जिसमें आप अपने पुराने iPhone मॉडल को बदलकर 67,500 रुपये तक का डिस्काउंट ले सकते हैं।

क्या है iPhone 16 फीचर :

iPhone 16 में काफी कमाल के फीचर दिए है। इसमें आपको 6.1 इंच OLED डिस्प्ले मिलेगा। फोटो-वीडियो के लिए आपको 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल रहा है। सेकेंडर कैमरा 12 मेगापिक्सल मिल रहा है। iPhone 16 में A18 बायोनिक चिपसेट से लैस है। अगर इस फोन की बैटरी की बात करें तो हर बार की तरह इस बार भी एपल ने बैटरी का खुलासा नहीं किया है लेकिन कंपनी का दावा है कि इस सीरीज में पहले की तुलना में ज्यादा बेहतर बैटरी दी गई है।

Tags:    

Similar News