IPL 2025 रिटेंशन हाइलाइट्स: धोनी, रोहित और कोहली रिटेन, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर रिलीज़, हेनरिक क्लासेन बने सबसे महंगे रिटेन खिलाड़ी…
IPL 2025: आईपीएल 2025 के रिटेंशन में बड़ी उठापटक देखने को मिली। दिल्ली कैपिटल्स ने अपने स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को रिलीज़ कर दिया है, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद के हेनरिक क्लासेन ने 23 करोड़ रुपये में रिटेन होकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली (21 करोड़ रुपये) को पछाड़ दिया। इससे क्लासेन रिटेन खिलाड़ियों में सबसे अधिक कीमत हासिल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने कप्तान श्रेयस अय्यर को रिलीज़ कर दिया है, जिससे अब यह तय हो गया है कि कौन से खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों में बरकरार रहेंगे और कौन से खिलाड़ी मेगा ऑक्शन में शामिल होंगे। पंत अब इस ऑक्शन के सबसे आकर्षक खिलाड़ियों में से एक होंगे क्योंकि दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें रिलीज़ कर दिया है।
The wait is over and the retentions are 𝙃𝙀𝙍𝙀! 🔥
— IndianPremierLeague (@IPL) October 31, 2024
Here are all the players retained by the 🔟 teams ahead of the #TATAIPL Auction 💪
What do you make of the retention choices 🤔 pic.twitter.com/VCd0REe5Ea
— IndianPremierLeague (@IPL) October 31, 2024
रिटेंशन और आरटीएम का नियम
प्रत्येक टीम के पास रिटेंशन और मेगा ऑक्शन के लिए कुल 120 करोड़ रुपये का पर्स है। फ्रेंचाइजियों को अधिकतम 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति है, जिसमें वे अपने खिलाड़ियों को राइट टू मैच (RTM) कार्ड के माध्यम से नीलामी में दोबारा खरीद सकते हैं। टीम के पास अपने सभी खिलाड़ियों को रिलीज़ कर 6 RTM कार्ड के साथ नीलामी में भाग लेने का विकल्प भी है, जिससे वे अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को बिना किसी राशि की सीमा के फिर से अपने साथ जोड़ सकते हैं।
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में इन बदलावों के साथ टीमें अपनी रणनीतियों को नए सिरे से तैयार कर रही हैं, और यह देखना रोमांचक होगा कि किस खिलाड़ी का भाग्य किस फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ता है।