Stock Market Updates: खुलते ही गिरा शेयर बाजार, सेंसेक्स में 100 अंक की गिरावट, निफ्टी 22,050 अंकों में कर रहा कारोबार

Update: 2025-03-04 05:53 GMT

Stock Market Updates 04 March 2025: आज यानी 04 मार्च 2025 का दिन भी शेयर बाजार से जुड़े लोगों के लिए निराशा से भरा रहने वाला है। सुबह मार्केट ओपन होते ही गिर गया और अब भी गिरावट में दिख रहा है। वहीं, ग्लोबल मार्केट की बात करें तो एशियाई बाजार और अमेरिकी बाजार में भी मिला जुला संकेत देखने को मिल रहा है। वहीं, भारतीय शेयर बाजार में आज मंगलवार को सेंसेक्स जहां लगभग 378 अंक यानी 0.52 फीसदी गिरावट के बाद करीब 72,707.94 अंक पर ओपन हुआ तो वहीं निफ्टी लगभग 144.35 अंक यानी 0.65 फीसदी गिरावट के बाद करीब 21,974.95 अंक पर खुला।

यहां जानिए शेयर मार्केट का ताजा अपडेट

बाजार खुलने के बाद स्टॉक मार्केट लाल निशान में आ गया। खबर लिखने के समय सुबह 11 बजे तक शेयर बाजार रेड सिग्नल में ही रिकवरी कर रहा। जहां सेंसेक्स(BSE Sensex) 117.28 अंक यानी 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ करीब 72,968.66 अंक पर कारोबार कर रहा तो वहीं, निफ्टी (NSE Nifty) 38.60 अंक यानी 0.17 फीसदी गिरावट के साथ करीब 22,080.70 अंक के आसपास कारोबार कर रहा है। 

कौन से कंपनी के शेयर में है तेजी? 

सोमवार सुबह से अभी तक सेंसेक्स के सभी 30 शेयर में से 10 में तेजी तो 20 में गिरावट चल रही है। वहीं, निफ्टी के 50 शेयरों में से 16 में तेजी तो 34 में गिरावट चल रही है। Bajaj Auto, HCL Technologies, Infosys, Nestle और Titan Company निफ्टी का टॉप लूजर रहा। वहीं SBI, Bharat Electronics, ICICI Bank, Tata Motors और Trent निफ्टी का टॉप गेनर रहा।

सोमवार को शेयर बाजार में थी भारी गिरावट 

इस महीने और हफ्ते के पहले दिन 03 मार्च सोमवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली थी। सोमवार की शाम सेंसेक्स 112 अंकों की नुकसान के बाद 73,085 अंक के स्तर पर बंद हुआ। तो वहीं, निफ्टी 05 अंक नीचे खिसकर 22,119 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।

Tags:    

Similar News