नए IT मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्विटर को दी चेतवानी, कहा - देश का कानून सर्वोच्च, पालन करना होगा

Update: 2021-07-08 12:39 GMT

नईदिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी के मंत्रिमंडल में शामिल हुए नए आईटी मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कामकाज संभालते ही ट्विटर को सख्त संदेश दिया है। उन्होंने नए आईटी कानूनों को लेकर ट्विटर को चेतवानी देते हुए कहा की देश का कानून सर्वोच्च है, सबको मानना होगा। ट्विटर को भी नियमों का पालन करना चाहिए।

दरअसल, ट्विटर सरकार द्वारा बनाए गर नए आईटी कानूनों का पालन नहीं कर रहा है। शिकायत अधिकारी की नियुक्ति को लेकर ट्विटर, सिर्फ तारीख-पर-तारीख दे रहा है, लेकिन युक्ति नहीं कर रहा है।  आज दिल्ली हाईकोर्ट में इस मामले में हुई सुनवाई में भी ट्विटर ने आठ सप्ताह का समय मांग लिया है।  

8 सप्ताह का मांगा समय - 

ट्विटर ने कहा है कि वो आईटी रुल्स के अनुपालन के साथ आठ हफ्ते के अंदर शिकायत निवारण अधिकारी की नियुक्ति कर देगा। ट्विटर ने दिल्ली हाई कोर्ट को बताया है कि वो भारत में एक स्थायी संपर्क कार्यालय स्थापित करने की प्रक्रिया में है। यही से नए कानूनों के तह कार्य किया जाएगा।  ट्विटर ने कोर्ट को बताया की वो आईटी रुल्स के अनुपालन को लेकर पहला रिपोर्ट 11 जुलाई तक दाखिल कर देगा।

इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने मंगलवार को ट्विटर को चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर आप कानून नहीं लागू करते हैं तो हम आपको किसी तरह की सुरक्षा नहीं दे सकते। जस्टिस रेखा पिल्लई ने कहा था कि आप साफ जवाब के साथ आइए,नहीं तो आप मुश्किल में पड़ जाएंगे। उन्होंने ट्विटर को 8 जुलाई तक का समय दिया था।

नियम अनुसार नहीं नियुक्ति - 

बता दें की ट्विटर ने अंतरिम स्थानीय शिकायत निवारण अधिकारी के रूप में धर्मेंद्र चतुर की नियुक्ति की थी। चतुर ने पिछले 21 जून को इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद ट्विटर ने भारत के लिए जेरेमी केसेल को नया शिकायत निवारण अधिकारी बनाया है। हालांकि ट्विटर ने ये नियुक्ति आईटी रुल्स के मुताबिक नहीं की है। नए आईटी रुल्स के मुताबिक शिकायत निवारण अधिकारी समेत सभी नोडल अफसर भारत के होने चाहिए।

Tags:    

Similar News