पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, सेना का जवान शहीद

Update: 2020-07-07 04:57 GMT

नई दिल्ली। पुलवामा जिले के गोसू इलाके में मंगलवार सुबह से आतंकियों तथा सुरक्षाबलों के बीच जारी एक मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है जबकि इस दौरान सेना का एक जवान शहीद हो गया है। एसओजी का एक जवान घायल भी हुआ है। घायल जवान को तुरंत सैन्य अस्पताल ले जाया गया है। मुठभेड़ अभी जारी है।

जिले के गोसू इलाके में सुरक्षाबलों को आतंकियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना मिलते ही सेना की 53 आरआर तथा पुलिस की एक संयुक्त टीम ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी करते हुए आतंकियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों को पास आते देख गोलीबारी की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने अभी तक एक आतंकी को मार गिराया है जबकि इस दौरान सेना का एक जवान तथा एसओजी का एक जवान घायल हो गए। घायलों को तुरंत मौके से निकाल सैन्य अस्पताल ले जाया गया, जहां पर सेना के जवान को मृत लाया घोषित कर दिया गया जबकि एसओजी जवान का अस्पताल में उपचार जारी है। क्षेत्र में अभी मुठभेड़ जारी है। माना जा रहा है कि अभी भी दो और आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे में हैं।  

Tags:    

Similar News