Hathras Satsang Stampede Case: हाथरस में 121 मौतों के जिम्मेदार बाबा के ठाठ, VVIP दर्जा और BJP का झंडा लगी गाड़ी में पहुंचा न्यायिक आयोग

Update: 2024-10-10 10:18 GMT

Hathras Satsang Stampede Case :  उत्तर प्रदेश । हाथरस सत्संग भगदड़ मामले में भोले बाबा आज राजधानी लखनऊ में न्यायिक आयोग के समक्ष पेश हुआ। न्यायिक आयोग ने भोले बाबा उर्फ नारायण साकार के बयान दर्ज किए। इस दौरान हाथरस में 121 लोगों की मौत के जिम्मेदार बाबा के ठाठ भी देखने को मिले। वीवीआईपी दर्जा और BJP का झंडा लगी गाड़ी में बैठकर भोले बाबा न्यायिक आयोग पहुंचा।

जानकारी के अनुसार, न्यायिक आयोग ने भोले बाबा उर्फ नारायण साकार MLA बाबूराम पासवान के साथ पहुंचा था। भगदड़ कांड को लेकर अधिकारियों ने भोले बाबा से सवाल-जवाब किए। पूछताछ के दौरान न्यायिक आयोग के दफ्तर के बाहर भोले बाबा के समर्थक भी मौजूद थे। सुरक्षा के मद्देनजर बड़ी संख्या में फोर्स तैनात थी। 

Tags:    

Similar News