Kalyan Banerjee Viral Video : संसद में जब कल्याण बनर्जी ने किया 'चू कित कित कित' हंस पड़े सभी MP

Kalyan Banerjee Viral Video : सदन में कल्याण बनर्जी ने जो चू कित कित कित किया अब इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है।;

Update: 2024-07-02 09:57 GMT

 Kalyan Banerjee Viral Video Chu Kit Kit Kit in Parliament

Kalyan Banerjee Viral Video : दिल्ली। लोकसभा में मंगलवार को टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने जो भाषण दिया उसे सुनकर और देखकर सभी हस पड़े। पूरा सदन कल्याण बनर्जी के भाषण और उनकी एक्टिंग को देख खूब हंसा। सदन में उन्होंने जो चू - कित - कित - कित किया अब इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है।

सांसद कल्याण बनर्जी भाजपा को 400 सीट न ला पाने के मुद्दे पर घेर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि, आपने कहा था कि, अबकी बार 400 पार। खेल शुरू हो गया है और खेल कई तरह के हो सकते हैं। चू कित कित भी एक खेल है। चू में 400 और आया कित कित कित कित कित.... कितना हुआ 240, इसके बाद वहां बैठे सभी सांसद हसने लगे।

दरअसल जिस चू कित कित की चर्चा कल्याण बनर्जी कर रहे थे वह पश्चिम बंगाल का एक खेल है। इसमें एक पेअर उठाकर कहा जाता है चू कित कित। सांसद कल्याण बनर्जी ने इसी खेल का सहारा लेते हुए भाजपा पर तंज कसा। उन्होंने 400 कहते हुए पहले अपना हाथ ऊपर उठाया इसके बाद 240 कहते हुए हाथ को नीचे ले आए।

लोकसभा स्पीकर को कहा जेंटलमैन :

सांसद कल्याण बनर्जी ने इसके बाद स्पीकर ओम बिड़ला की तारीफ की। उन्होंने कहा कि, हम केवल आपको देखकर ही जवाब देते हैं। उधर देखते ही नहीं है। आपसे ज्यादा स्मार्ट कोई जेंटलमैन है ही नहीं इसलिए हम वहां देखते ही नहीं है। वहां एक अच्छी अभिनेत्री भी हैं लेकिन हम फिर भी वहां नहीं देखते।

Tags:    

Similar News