Kannauj में थूक से मसाज करना पड़ गया भारी, प्रशासन ने गुमटी पर चला दिया बुलडोजर
Kannauj Spit Massage : नगर पंचायत व पुलिस प्रशासन ने मिलकर सैलून को गिराया है।;
Kannauj Spit Massage : उत्तरप्रदेश। कन्नौज से बीते दिनों थूक से मसाज करने का मामला सामने आया था। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को तो गिरफ्तार कर ही लिया है। साथ ही साथ उसके सैलून पर भी बुलडोजर चला दिया है। थूक से मसाज करने वाले ने अपना सैलून गुमटी में खोल रखा था।
बीते दिनों सोशल मीडिया पर कन्नौज का यह वीडियो खूब वायरल हुआ था। जिसके बाद नगर पंचायत व पुलिस प्रशासन ने मिलकर एक्शन लेते हुए सैलून को गिराया है। जानकारी के अनुसार आरोपी युसूफ अवैध जगह पर सैलून चला रहा था। तालग्राम नगर पंचायत प्रशासन ने यह कार्रवाई की है।
वीडियो वायरल होने पर कई भाजपा नेताओं ने इस घटना पर आपत्ति जताई थी। भाजपा नेता सुब्रत पाठक ने अपने एक्स अकाउंट पर वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा था कि, "ये थूँक जेहाद की घटना कन्नौज के तालग्राम की है पुलिस तो अपना काम करेगी ही लेकिन हमें सावधान रहना होगा ये जेहादी किसी के सगे नहीं।"
ये थूँक जेहाद की घटना कन्नौज के तालग्राम की है पुलिस तो अपना काम करेगी ही लेकिन हमें सावधान रहना होगा ये जेहादी किसी के सगे नहीं । @dgpup @adgzonekanpur @kannaujpolice pic.twitter.com/SLf86Net1d
— हिंदू Subrat Pathak (@SubratPathak12) August 7, 2024