Breaking News: MUDA मामले में कर्नाटक लोकायुक्त करेगी CM सिद्धारमैया के खिलाफ जांच, 3 महीने में सौंपेगी रिपोर्ट
MUDA scam case : बेंगलुरु की विशेष अदालत ने MUDA मामले में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के खिलाफ कर्नाटक लोकायुक्त को जांच करने का आदेश पारित किया। कर्नाटक लोकायुक्त की मैसूर जिला पुलिस MUDA घोटाले की जांच करेगी और 3 महीने में रिपोर्ट सौंपेगी। याचिकाकर्ता स्नेहमयी कृष्णा ने एक निजी शिकायत के साथ जन प्रतिनिधियों के लिए विशेष अदालत का दरवाजा खटखटाया था।
सीएम को इस्तीफा देना चाहिए
याचिकाकर्ता कार्यकर्ता स्नेहमयी कृष्णा का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील वसंत कुमार ने कहा कि, "सीएम को इस्तीफा देना चाहिए ताकि लोकायुक्त पारदर्शी तरीके से जांच कर सकें। आदेश के अनुसार एफआईआर दर्ज करनी होगी। मैसूर लोकायुक्त क्षेत्राधिकार एफआईआर दर्ज करेगा और जांच करेगा।"
गौरतलब है कि, इससे पहले हाई कोर्ट ने मंगलवार को सीएम सिद्धारमैया की चौनौती याचिका को ख़ारिज कर दिया था। सीएम सिद्धारमैया ने हाई कोर्ट में MUDA घोटाले में सीएम के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए राज्यपाल की मंजूरी को चुनौती दी थी।