चार धाम यात्रा 2024: केदारनाथ मंदिर के कपाट 3 नवंबर को होगे बंद, फूलों से सजा मंदिर

Update: 2024-11-01 09:08 GMT

Kedarnath temple doors will be closed on November 3

Char Dham Yatra 2024: उत्तराखंड। बाबा केदारनाथ के कपाट बंद करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके लिए मंदिर को 10 क्विंटल फूलों से सजाया जा रहा है। केदारनाथ धाम के कपाट 3 नवंबर को भाई दूज पर बंद किए जाएंगे। बता दें कि, बुधवार 29 अक्टूबर को केदारनाथ धाम के रक्षक भकुंट भैरवनाथ के कपाट बंद हो चुके हैं। इसके अगले दिन यानी बुधवार 30 अक्टूबर को पंच पंडा समिति की ओर से मंदिर के गर्भगृह में लगे सोने के छत्र को उतारकर भंडार गृह में रखा गया है।

केदारनाथ धाम के कपाट भैया दूज के अवसर पर रविवार सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर शीतकाल के लिए बंद हो रहे हैं। बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि केदारनाथ मंदिर को दीपावली व कपाट बंद करने के लिए मंदिर समिति व दानदाताओं की ओर से 10 क्विंटल से अधिक फूलों से सजाया जा रहा है।

20 नवंबर को मद्महेश्वर के कपाट होंगे बंद 

समिति के मुताबिक बद्रीनाथ धाम के कपाट 17 नवंबर को बंद हो रहे हैं। 4 नवंबर को तृतीय केदार तुंगनाथ और 20 नवंबर को द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो रहे हैं। गंगोत्री मंदिर समिति और यमुनोत्री मंदिर समिति के अनुसार गंगोत्री धाम के कपाट अन्नकूट 2 नवंबर को बंद होंगे जबकि यमुनोत्री धाम के कपाट भी 3 नवंबर को भैया दूज के दिन बंद हो रहे हैं।

Tags:    

Similar News