केरल के राज्यपाल और वामपंथी सरकार के बीच बढ़ी तकरार, सीएम विजयन ने वित्तमंत्री को हटाने से किया इंकार
तिरुवनंतपुरम। केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री पिनरई विजयन के बीच विवाद बढ़ गया है। राज्यपाल खान ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर वित्तमंत्री एन बालगोपाल पर कार्रवाई करने की मांग की है।उन्होंने चिट्ठी लिखकर कहा कि वो उनके मंत्रिमंडल बने रहने से खुश नहीं हैं। इसके जवाब में सीएम विजयन ने राज्यपाल को जवाब देते हुए कहा की वे कोई कार्रवाई नहीं करेंगे। \
दरअसल, राज्यपाल ने मुख्यमंत्री विजयन को लिखे पत्र में कहा की बालगोपाल ने 19 अक्टूबर को एक विश्वविद्यालय परिसर में एक भाषण दिया। जिसमें बालगोपाल ने क्षेत्रीयता और प्रांतीयता की आग को भड़काने और भारत की एकता को कमजोर करने का प्रयास किया था। नतीजतन, उन्हें यह बताने के लिए मजबूर होना पड़ा कि वित्त मंत्री का बयान शर्मनाक है।
सीएम ने आदेश किया खारिज -
बताया जा रहा है की इसके बाद सीएम विजयन ने राज्यपाल के आदेश का जवाब देते हुए बालगोपालन पर कार्रवाई से इंकार कर दिया है। विजयन ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के संविधान सम्मत कार्रवाई करने के आदेश को खारिज कर दिया है।