Patna News: BPSC छात्रों के सपोर्ट में उतरे खान सर, पुलिस ने हिरासत में लिया फिर छोड़ा, जाने मामला
छात्रों के इस विरोध प्रदर्शन में उनका समर्थन करने के लिए फेमस कोचिंग टीचर खान सर भी पहुंचे थे जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार करने की कार्रवाई की है।
पटना: बिहार की राजधानी में इन दिनों बवाल मचा हुआ है जहां पर BPSC की 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के विरोध में बीते दिन शुक्रवार को छात्रों ने आयोग के दफ्तर में जमकर प्रदर्शन किया। छात्रों के इस विरोध प्रदर्शन में उनका समर्थन करने के लिए फेमस कोचिंग टीचर खान सर भी पहुंचे थे जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार करने की कार्रवाई की है।
छात्रों के समर्थन में उतरे इन टीचर्स को पुलिस ने किया रिहा
दरअसल बिहार में BPSC की 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन को लेकर छात्र आयोग के सामने जमकर प्रदर्शन कर रहे थे जिसमें खान सर के अलावा रहमान सर ने भी छात्रों का समर्थन किया। यहां पुलिस ने एक्शन लेते हुए पटना के गर्दनीबाग थाने में ले जाया जिसके बाद एक घंटे बाद छोड़ दिया गया। इस मामले को लेकर बिहार DSP अनु कुमारी ने कहा कि अनुमति के बगैर प्रदर्शन अवैध है। इसलिए कार्रवाई की गई है।
क्यों मचा नॉर्मलाइजेशन पर बवाल
आपको बताते चलें कि, BPSC की इस परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के नियम को लेकर छात्रों ने बवाल किया है। इसका नियम यह है कि जब किसी एग्जाम में कैंडिडेट्स की गिनती ज्यादा होती है तो एग्जाम कई दिनों में और कई शिफ्ट में कराया जाता है। ऐसे में कैंडिडेट्स को प्रश्नपत्र भी अलग-अलग मिलते हैं। सभी शिफ्ट की परीक्षा होने के बाद परीक्षा कराने वाली संस्था हर शिफ्ट में शामिल हुए स्टूडेंट्स, प्रश्नपत्र की कठिनाई और दूसरे आधार पर स्टूडेंट्स के नंबर नॉर्मलाइज करती है। इधर छात्रों का कहना है कि, नियम सबके लिए बराबर नहीं है परीक्षा एक दिन एक शिफ्ट में हो।