श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में दो आतंकवादियों को मार गिराया है। यहां के वानपोरा इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने यहां कार्रवाई शुरू की। बीते कुछ दिनों में सुरक्षाबलों ने घाटी में आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है।
भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की जॉइंट टीम ने ऑपरेशन शुरू किया। ढेर किए गए आतंकवादियों के पास से हथियार बरामद कर लिया गया है। कुलगाम में पांच दिनों के अंदर यह दूसरा ऑपरेशन है। इससे पहले मंजगाम इलाके में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में दो आतंकवादियों को मार गिराया था।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के इस जिले के वानपुरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद इलाके की घेराबंदी की गई और तलाश अभियान चलाया गया। अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाई जिसके बाद जवाबी कार्रवाई की गई। अभी सर्च ऑपरेशन जारी है।
Jammu and Kashmir: An encounter broke out between terrorists and security forces in Wanpora area of Kulgam district earlier today. A joint team of Police, Army and CRPF is carrying out the operation. (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/WeIgmK4J1Y
— ANI (@ANI) May 30, 2020