जम्मू कश्मीर: श्रीनगर में सेना को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में ढेर हुआ लश्कर कमांडर उस्मान भाई
लश्कर कमांडर सबसे लंबे समय तक जीवित रहने वाले आतंकवादियों में से एक था और पिछले 20 वर्षों से सक्रिय था।
श्रीनगर के खानयार इलाके में करीब 7 घंटे तक चली मुठभेड़ में सेना को बड़ी कामयाबी मिली है। जिसमें लश्कर के कमांडर उस्मान लश्कर उर्फ छोटा वलीद को मारा गया है। यह वही कमांडर है, जो पिछले वर्ष अक्तूबर में मारे गए इंस्पेक्टर मसरूर की हत्या में शामिल था। इस मुठभेड़ में तीन अन्य आतंकी मारे गए हैं।
जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक मारा गया लश्कर कमांडर सबसे लंबे समय तक जीवित रहने वाले आतंकवादियों में से एक था और पिछले 20 वर्षों से सक्रिय था।
संयुक्त ऑपरेशन में मिली कामयाबी
बताते चलें, इस ऑपरेशन को श्रीनगर पुलिस, जम्मू कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) और सीआरपीएफ की वैली क्विक एक्शन टीम (QAT) के जवानों ने मिलकर अंजाम दिया। ऑपरेशन जिस इलाके में चलाया जा रहा था वह रिहायशी इलाका था, इसी के चलते ऑपरेशन को बेहद संजीदगी से अंजाम देना पड़ा ताकि आसपास के मकानों को नुकसान न पहुंचे और कोई जानी नुकसान न हो।
सेना के 4 जवान हुए घायल
कश्मीर रेंज के आईजीपी वीके विर्दी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ को एक विशिष्ट इनपुट मिला था। जिसके बाद खानयार इलाके के खान मोहल्ला को घेरे में लेते हुए कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन शुरू किया। सुरक्षाबलों के चार जवान घायल हुए हैं जिसमें दो जम्मू कश्मीर पुलिस के और दो सीआरपीएफ के हैं।