Anmol Bishnoi: लॉरेंस बिश्नोई से भी ज्यादा खतरनाक है छोटा भाई अनमोल बिश्नोई, सिद्धू मूसेवाला मर्डर का था मास्टरमाइंड

Anmol Bishnoi: लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई के ख़िलाफ़ मुंबई पुलिस ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है l;

Update: 2024-11-06 14:04 GMT

Anmol Bishnoi: लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई अनमोल बिश्नोई का नाम लगातार सुर्खियों में हैं l दरअसल मुंबई मे हुए बाबा सिद्दीकी मर्डर मामले में जिस मास्टरमाइंड का नाम सामने आया है वो अनमोल बिश्नोई ही है l इसके अलावा सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग का जो मामला सामने आया था उसका मास्टरमाइंड भी अनमोल ही बताया जा रहा है l अनमोल भले ही लॉरेंस बिश्नोई से 6 साल छोटा है लेकिन अपराध के मामले में वो लॉरेंस से काफी ज्यादा बड़ा है l उसे उसके गैंग में लोग छोटे डॉन के नाम से जानते हैं l 25 साल की उम्र में अनमोल ने अमेरिका, कनाडा, यूएई, पुर्तगाल, केन्या और मेक्सिको जैसे देशों में अपने एक हजार से ज्यादा शूटरों को आपरेट किया है l 

सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस का था मास्टरमाइंड 

अनमोल बिश्नोई काफी सालों तक राजस्थान के जेल में रहा है l लेकिन जब ये जेल से बाहर आया तो उसने अपने शूटरों की एक बड़ी टीम तैयार की l और विक्की मुद्दूखेड़ा की हत्या का बदला लेने के लिए 29 मई 2022 को मानसा में सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी l ऐसा पहली बार हुआ था जब अनमोल बिश्नोई का नाम काफी ज्यादा सुर्खियों में आया था l इस हत्या की प्लानिंग अनमोल ने अपने मामा के बेटे सचिन बिश्नोई के साथ मिलकर किया था l लेकिन जैसे ही यह मामला आगे बढ़ा तो अनमोल बिश्नोई नेपाल के रास्ते दुबई और फिर अजरबैजान होते हुए डोंकी रूट से अमेरिका पहुंच गया l जिसके बाद से पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई है l 

मुंबई पुलिस ने रेड कॉर्नर नोटिस किया जारी 

सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की मामले में अनमोल बिश्नोई का नाम सामने आया है l सूत्रों के मुताबिक, अमेरिका ने भारत के साथ साझा की गई जानकारी में कहा है कि अनमोल बिश्नोई अमेरिका में है l और मुंबई पुलिस ने अनमोल बिश्नोई के ख़िलाफ़ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है l 

Tags:    

Similar News