इजरायल: प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के घर फिर हमला, रक्षा मंत्री ने हिजबुल्लाह को दी वॉर्निंग

इजरायल के राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग ने एक्स में पोस्ट कर इस घटना की निंदा की और लिखा- यह घटना बहुत गंभीर और खतरनाक।;

Update: 2024-11-17 05:16 GMT

Benjamin Netanyahu House Attack: इजरायल और लेबनान के आतंकी संगठन हिज्बुल्लाह के बीच युद्ध फिर तेज हो गया है। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के घर में हिजबुल्लाह ने हमला कर दिया। इस दौरान कैसरिया में स्थित उनके घर के बगीचे में दो फ्लैश बम आ गिरे। गनीमत रही कि उस समय घर का कोई सदस्य वहां मौजूद नहीं था। पुलिस ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि हमले के वक्त प्रधानमंत्री और उनका परिवार घर में नहीं था। हमने मामले की जांच शुरू कर दी है।

इजरायल राष्ट्रपति ने की निंदा

इजरायल के राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग ने एक्स में पोस्ट कर इस घटना की निंदा की और लिखा- यह घटना बहुत गंभीर और खतरनाक, और मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं। मैंने अब शिन बेट के प्रमुख से बात की है और घटना के लिए जिम्मेदार लोगों से जल्द से जल्द जांच करने और निपटने की तत्काल आवश्यकता व्यक्त की है। शिन बेट के प्रमुख ने इस बात पर जोर दिया कि यह एक खतरनाक कदम है और कहा कि जांच शिन बेट और पुलिस द्वारा अत्यंत गंभीरता से कार्रवाई की जा रही है। इन लपटों को बढ़ने नहीं देना चाहिए. मैं सार्वजनिक क्षेत्र में हिंसा में वृद्धि के प्रति फिर से चेतावनी दे रहा हूं। हमारे मन में बात है।"

सभी लाल रेखाओं को किया पार- इजरायल रक्षा मंत्री

वहीं, इजरायल के रक्षा मंत्री काट्स ने भी रविवार को इस घटना की निंदा की और चेतावनी दी है। उन्होंने सभी सुरक्षा और न्यायिक एजेंसियों को भी आवश्यक कदम उठाने को कहा है।

इसके पहले भी हो चुका है हमला

इससे पहले भी प्रधानमंत्री नेतन्याहू के घर में ड्रोन से हमला हो चुका है। उस समय भी पीएम और उनके परिवार के लोग बच गए थे। बताते चलें, इजरायल और लेबनान के आतंकी संगठन हिज्बुल्लाह के बीच पिछले एक साल से जंग जारी है।

Tags:    

Similar News