दिल्ली में एक सप्ताह के लिए बढ़ा लॉकडाउन, संक्रमण रोकने के लिए जरूरी

Update: 2021-04-25 07:47 GMT

नईदिल्ली। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में लगे कर्फ्यू को एक और हफ्ते के लिए बढ़ा दिया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को इस बात का ऐलान किया। उन्होंने कहा की दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है। दिल्ली में लाॅकडाउन को अगले सोमवार सुबह 5 बजे के लिए बढ़ाया जा रहा है।  लाॅकडाउन के दौरान हमने देखा कि पाॅजिटिविटी रेट लगभग 36-37% तक पहुंच गया।  हमने दिल्ली में इतनी संक्रमण दर आज तक नहीं देखी। पिछले एक-दो दिन से संक्रमण दर थोड़ी कम हुई है और आज 30% के नीचे आई है।  

उन्होंने आगे कहा की दिल्ली में 700 टन ऑक्सीजन की जरूरत है, हमें केंद्र सरकार से 480 टन ऑक्सीजन आवंटित हुआ है और कल केंद्र सरकार ने 10 टन और आवंटित किया है, अब दिल्ली को 490 टन ऑक्सीजन आवंटित हुआ है। लेकिन अभी ये पूरा आवंटन भी दिल्ली में नहीं आ रहा है, कल 330-335 टन ऑक्सीजन दिल्ली पहुंची। ऑक्सीजन के प्रबंधन के लिए हमने एक पोर्टल बनाया है। उत्पादक से लेकर अस्पताल तक सब को हर दो घंटे में अपनी ऑक्सीजन की स्थिति बतानी होगी। केंद्र सरकार से काफी सहयोग मिल रहा है, केंद्र और दिल्ली सरकार मिलकर काम कर रही हैं।  

उल्लेखनीय है कि दिल्ली में कोरोना के मामले घटने का नाम नहीं ले रहे हैं। शनिवार को जारी किए गए आये आंकड़े के अनुसार दिल्ली में बीते 24 घण्टे के अंदर 357 लोगों की मौत हो गई है। जबकि शुक्रवार को इस वायरस से 348 लोगों की जान गई थी। वहीं इस आपदा से संक्रमित होने वालों की संख्या 24,103 रही । वहीं संक्रमण दर में 32.27 प्रतिशत रही। फिलहाल राष्ट्रीय राजधानी में एक्टिव केस की संख्या 93080 है।

Tags:    

Similar News