Khargone Road Accident: ट्रक से भिड़ी खरगोन से इंदौर आ रही बस, अब तक 2 की मौत, इतने लोग घायल
हाल ही में मध्यप्रदेश के खरगोन जिले से इंदौर आ रही बस के दुघर्टनाग्रस्त होने की दु:खद खबर सामने आ रही है।;
हाल ही में मध्यप्रदेश के खरगोन जिले से इंदौर आ रही बस के दुघर्टनाग्रस्त होने की दु:खद खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि इस घटना में अब तक दो लोगों की मौत एवं 27 अन्य लोगों के घायल हो चुके हैं।
पुलिस ने बताया कि "19 जून को मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में एक बस और ट्रक के बीच टक्कर होने से दो यात्रियों की मौत हो गई और 27 अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना कसरावद कस्बे के पास हुई, जब बस इंदौर की ओर जा रही थी।"
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) तरुणेंद्र सिंह बघेल ने बताया, कि "इस दुर्घटना में 42 वर्षीय एक पुरुष और 32 वर्षीय एक महिला (दोनों बस यात्री) की मौत हो गई और 27 अन्य घायल हो गए हैं"
➡️खरगोन में बस और ट्रक में आमने सामने हुई जोरदार भिंडंत
— Aaryaa News India (@AaryaaNewsIndia) June 19, 2024
➡️दो से तीन यात्रियों की हुई मौत, खरगोन से इंदौर जा रही थी बस
➡️हादसे में करीब 27 लोग घायल, 15 गंभीर घायल को खरगोन जिला अस्पताल लाया गया
➡️पुलिस और प्रशासन के अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे@MPPoliceDeptt #AaryaaDigitalOTT pic.twitter.com/QZ6GhwjQ7a