Delhi Mayor: एक बार फिर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी को दी पटखनी, महेश खींची बने दिल्ली नगर निगम के मेयर
आम आदमी पार्टी के महेश खींची नगर निगम के मेयर चुन लिए गए हैं। इस बार के चुनाव में एक बार फिर आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी को हराया है।
Mahesh Khinchi: देश की राजधानी दिल्ली में आज नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर को लेकर चुनाव आयोजित किए गए थे इसमें आम आदमी पार्टी के महेश खींची नगर निगम के मेयर चुन लिए गए हैं। इस बार के चुनाव में एक बार फिर आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी को हराया है।
मात्र 3 वोटों के अंतर से हारे बीजेपी प्रत्याशी
बताते चलें कि, दिल्ली नगर निगम के चुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ने जहां जीत हासिल कर नगर निगम में मेयर की कुर्सी जीती है वहीं पर भाजपा के किशन लाल (शकूरपुर वार्ड) को मात्र 3 वोटों के अंतर से हार मिली है। पिछले चुनाव में भी भाजपा को हार मिली थी।
कौन है मेयर महेश खींची
आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार होने के साथ महेश खींची करोल बाग के देव नगर वार्ड से पार्षद भी है। उन्होंने पार्टी में काफी जमीनी स्तर से काम शुरू किया है और वार्ड अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभाई है। महेश खींची के अनुभव और कार्यकर्ताओं के साथ उनके संपर्क को देखते हुए पार्टी ने उन्हें निगम चुनाव में देव नगर वार्ड से उम्मीदवार बनाया गया था।
दिल्ली मुख्यमंत्री आतिशी ने दी बधाई
आपको बताते चलें कि, दिल्ली नगर निगम के चुनाव के बाद जीत को लेकर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना ने नव निर्वाचित मेयर महेश खींची को को बधाई दी है।उन्होंने ट्वीट किया कि दलित विरोधी भाजपा ने साजिश रचकर मेयर चुनाव में छुट्टी मांगी, लेकिन एक बार फिर बाबा साहब के संविधान की जीत हुई है. आम आदमी पार्टी की बदकिस्मत दिल्ली को दलित मेयर मिला।मुझसे उम्मीद है कि आपके नेतृत्व में एमसीडी में अरविंद केजरीवाल के काम से राजनीति आगे बढ़ेगी।