Israel के लोगों की मालदीव में नो एंट्री, हर साल आते थे 10 लाख पर्यटक

No Entry For Israelis In Maldives : इस फैसले के बाद कोई इजराइली पासपोर्ट धारक मालदीव में ट्रैवल नहीं कर पायेगा।

Update: 2024-06-03 02:32 GMT

No Entry For Israelis In Maldives : Israel के लोगों की मालदीव में नो एंट्री

No Entry For Israelis In Maldives : मालदीव में अब इजराइल के नागरिकों की एंट्री नहीं हो पाएगी। मोइज्जू सरकार ने पासपोर्ट नियमों में बदलाव करके इजराइल का पासपोर्ट बैन कर दिया है। हर साल 10 लाख इजराइली नागरिक मालदीव में यात्रा करने आते थे लेकिन अब मालदीव सरकार के इस फैसले के बाद कोई इजराइली पासपोर्ट धारक मालदीव में ट्रैवल नहीं कर पायेगा। जानते हैं आखिर क्यों लिया मालदीव ने इतना बड़ा फैसला।

मालदीव सरकार ने यह फैसला फिलीस्तीन के समर्थन में लिया है। मालदीव में लोग इजराइल द्वारा जारी युद्ध कारण गुस्से में हैं। यहां के अधिकतर लोग फिलीस्तीन को समर्थन करते हैं। ऐसा सरकार का मानना है। मालदीव सरकार ने इसी के चलते एक आपातकालीन प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि, अब से इजराइली नागरिक मालदीव में प्रवेश नहीं कर पाएंगे। इसे लागू करने के लिए मंत्रियों की एक समिति का गठन भी किया गया है।

फिलिस्तीन के समर्थन में फंड जुटाएगी सरकार :

अपने देश में आ रहे पर्यटन पर रोक लगाकर मालदीव सरकार मुस्लिम देशों से चर्चा कर फिलिस्तीन के लिए फंड जुटाएगी। इसके लिए मालदीव कैबिनेट के मंत्रियों को काम पर लगाया गया है। उनसे ऐसे क्षेत्रों की पहचान करने को कहा गया है जहां मालदीव फिलिस्तीन की मदद कर सकता है। इसके लिए सरकार विशेष दूत भी नियुक्त कर रही है।

महीनों से जारी है जंग :

हमास ने इजराइल पर 7 अक्टूबर को हमला करके 250 इजराइली नागरिकों को बंधक बनाया था। इसके बाद इजराइल ने हमास पर हमला कर दिया। तब से जंग जारी है। पिछले दिनों इजराइल ने राफा शहर में हमला किया था। इसके बाद से कई देशों ने इजराइल की आलोचना की। अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट द्वारा इजराइल को हमला रोकने का आदेश देने के बाद भी इजराइली टैंक राफा में घुसे थे। इजराइली डिफेंस फोर्स का कहना था कि, राफा में अभियान चलाकर उसने हमास के दो कमांडर को मार गिराया है।

Tags:    

Similar News