PDP Manifesto: महबूबा मुफ्ती ने घोषणा पत्र में किया ऐलान, अगर हम सत्ता में आए तो 200 यूनिट देंगे फ्री बिजली

हाल ही में आज पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी यानी PDP ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है ।;

Update: 2024-08-24 13:31 GMT

PDP Manifesto: जम्मू कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जहां तारीखें घोषित हो गई है वहीं चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो गई है। हाल ही में आज पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी यानी PDP ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है । जिसमें पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कई बड़ी घोषणा और वादे अपने संकल्प पत्र में किए है।

जानिए क्या है घोषणा पत्र के वादे

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर अपने संकल्प और वादों को लेकर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि, हम सत्ता में आए तो 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली देंगे, हम पानी पर टैक्स खत्म करना चाहते हैं, पानी के लिए मीटर नहीं होने चाहिए। इसके अलावा जिन गरीबों के लिए 'मुफ्ती मोहम्मद सईद योजना' फिर से लागू करना चाहते हैं। उन्हें मिलने वाला चावल और राशन पर्याप्त नहीं है, इसलिए हम गरीबों को साल में 12 सिलेंडर भी देंगे। इसके अलावा महबूबा मुफ्ती ने कहा कि हम वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन आदि जैसी सामाजिक सुरक्षा को दोगुना करेंगे"।

<blockquote class="twitter-tweetang="en" dir="ltr"><a href="https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&amp;ref_src=twsrc^tfw">#WATCH</a> | J&amp;K: PDP chief Mehbooba Mufti says, &quot;Alliance and seat sharing are faraway things. If the National Conference and Congress are ready to adopt our agenda, we will say they should contest on all seats, we will follow them because for me solving the problem of Kashmir is… <a href="https://t.co/nllk8ld225">pic.twitter.com/nllk8ld225</a></p>&mdash; ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1827290742101880849?ref_src=twsrc^tfw">August 24, 2024</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" data-charset="utf-8"></script>

इन वादों को लेकर भी दिलाया भरोसा

आगे अन्य वादों को लेकर मुफ्ती ने यह भी कहा कि, एलओसी के आर-पार लोगों के बीच संपर्क स्थापित करेंगे। हम चाहते हैं कि POJK में शारदा पीठ तीर्थस्थल तक जाने का रास्ता खोला जाए, ताकि कश्मीरी पंडित वहां जा सकें।

कब से होगें चुनाव 

आपको बताते चलें कि, जम्मू कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तारीखें जारी हो चुकी है। विधानसभा चुनाव तीन चरणों में संपन्न होने है। चुनाव का पहला चरण 18 सितंबर, दूसरे चरण 25 सितंबर और तीसरे चरण के मतदान एक अक्टूबर को होंगे। इसके बाद चुनाव का परिणाम 4 अक्टूबर को घोषित किये जायेंगे।

Tags:    

Similar News