Air India Bomb Threat: छत्तीसगढ़ के नाबालिग ने दी एयर इंडिया फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने लिया हिरासत में
Air India Flight Receives Bomb Threat : छत्तीसगढ़ । मुंबई से न्यूयॉर्क जा रहे एयर इंडिया के विमान को सोमवार को बम से उड़ाने की धमकी थी। मुंबई पुलिस ने धमकी देने वाले आरोपी को छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, राजनांदगांव के सन सिटी निवासी अग्रवाल परिवार के 17 वर्षीय नाबालिग ने सोशल मीडिया के जरिए विमान में बम होने की अफवाह फैलाई थी। बम की अफवाह के बाद विमान की नई दिल्ली में इमजरेंसी लैंडिंग करवाई गई थी। धमकी के कारण सुरक्षा संबंधी चिंता के चलते फ्लाइट को दिल्ली डायवर्ट कर दिया गया है।
बम की धमकी देने वाला कारोबारी का बेटा
जानकारी के मुताबिक, आरोपी नाबालिग कारोबारी का बेटा है। इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में पहुंची टीम ने 17 साल के नाबालिग समेत 4 नाबालिग संदेहियों को हिरासत में लिया है। फिलहाल सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
फ्लाइट को दिल्ली कर दिया था डायवर्ट
बता दें कि बीते दिन सोमवार को मुंबई से न्यूयार्क जा रही एयर इंडिया फ्लाइट को बम की धमकी मिली थी। इसके बाद कारण सुरक्षा संबंधी चिंता के चलते फ्लाइट को दिल्ली डायवर्ट कर दिया गया था। एयर इंडिया प्रवक्ता ने बताया था कि, 14 अक्टूबर को मुंबई से जेएफके के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट AI119 को एक विशिष्ट सुरक्षा अलर्ट मिला और सरकार की सुरक्षा नियामक समिति के निर्देश पर इसे दिल्ली की ओर मोड़ दिया गया। सभी यात्री उतर गए हैं और विमान दिल्ली हवाईअड्डे टर्मिनल पर कड़ी कर दी गई।
नहीं मिली कोई संदिग्ध वस्तु
विमान को दिल्ली में लैंड करवाने के बाद विमान की जांच की गई। की घंटों तक तलाशी लेने के बाद भी विमान में कुछ नहीं मिला। इसके बाद फ्लाइट ने न्यूयॉर्क के लिए उड़ान भरी और मुंबई में पुलिस ने मैसेज करने वाले की जांच शुरू कर दी।