MPESB परीक्षा में पेपर लीक से बचने का प्लान - एक एजेंसी से परीक्षा कराओ और दूसरी एजेंसी से पहली की निगरानी
MPESB परीक्षा में पेपर लीक से बचने का फुल प्रूफ प्लान : लाइव मॉनिटरिंग सिस्टम से रखी जाएगी परीक्षा केंद्रों पर नजर।
भोपाल, मध्यप्रदेश। देश भर में पेपर लीक की घटनाओं के बीच मध्यप्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) द्वारा आयोजित परीक्षा को पेपर लीक से बचाने के लिए दो एजेंसियां हायर की जाएंगी। एक एजेंसी जहां पेपर करवाएगी वहीं दूसरी एजेंसी का काम पहली एजेंसी पर निगरानी का होगा। दूसरी एजेंसी यह सुनिश्चित करेगी कि, पेपर लीक या किसी तरह की धांधली न हो। इस तरह डबल लेयर सिक्योरिटी में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
बता दें कि, मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल जिसे पूर्व में व्यापम कहा जाता था। कर्मचारी चयन मंडल द्वारा दो प्राइवेट एजेंसियों को टेंडर दिया जाएगा। दोनों एजेंसियों के हाथ में लाखों अभ्यर्थियों का भविष्य होगा। इसके अलावा पेपर लीक से बचने के लिए परीक्षा केंद्रों को भी हाई टेक बनाया जाएगा। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा इंस्टाल किए जाएंगे और सभी केंद्रों के लाइव मॉनिटरिंग की भी व्ययवस्था की जाएगी।
कर्मचारी चयन मंडल द्वारा पहले करवाई गई परीक्षाओं पर सवाल उठाए गए थे। पटवारी परीक्षा में भी पेपर लीक के आरोप लगाए गए थे। इन सभ से बचने के लिए दो एजेंसियों को टेंडर दिया जाएगा। जानकारों के अनुसार इस व्यवस्था से पेपर के दौरान निगरानी व्यवस्था और मजबूत होगी हालांकि, कुछ लोग दो एजेंसियों को टेंडर दिए जाने पर भी सवाल उठा रहे हैं।