Naga Sobhita Wedding: एक दूजे के हुए नागा चैतन्य और शोभिता, देखें शादी की तस्वीरें…

नागा चैतन्य और शोभित धुलीपाला की शादी की तस्वीरें भी सामने आ गई हैं।

Update: 2024-12-04 17:22 GMT

साउथ के सुपरहिट अभिनेता नागा चैतन्य और अभिनेत्री शोभिता धुलिपाला आख़िरकार शादी के बंधन में बंध चुके हैं। हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियोज़ में बड़े धूमधाम के साथ दोनों की शादी सम्पन्न हुई। तेलुगु रीति रिवाजों से दोनों की शादी हुई। नागा चैतन्य और शोभित धुलीपाला की शादी की तस्वीरें भी सामने आ गई हैं। जिन्हें देखने के बाद दोनों के फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। हर कोई नागा और शोभिता की तारीफ कर रहा है।

ट्रेडिशनल लुक में दिखे चैतन्य और शोभिता

नागा चैतन्य और शोभिता ट्रेडिशनल लुक में नजर आए। नागा ने जहां अपनी शादी में व्हाइट धोती और कुर्ता पहना था। वहीं, शोभिता ने गोल्डन कांजीवरम साड़ी में दिखी। कपल की खुशी इस बात को जाहिर कर रही थी कि दोनों अपने जीवन के इस पड़ाव से कितने खुश थे।

नागार्जुन ने दी शादी की बधाई

नागा चैतन्य के पिता नागार्जुन ने अपने बेटे और बहु को शादी की बधाई दी है। सोशल मीडिया में उन्होंने शादी की पहली तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा - "शोभिता और चैतन्य को अपनी जिंदगी का खूबसूरत चैप्टर शुरू करते देखना मेरे लिए बहुत स्पेशल और इमोशनल पल रहा है। बधाई हो मेरे प्यारे चैतन्य और परिवार में तुम्हारा स्वागत है प्रिय शोभिता। तुम पहले से ही हमारी जिंदगी में बहुत सारी खुशियां ले आई हो। "

कब और कैसे शुरू हुई चैतन्य और शोभिता की लव स्टोरी

नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने 8 अगस्त 2024 को सगाई की थी। ये नागा की दूसरी शादी है, इसके पहले उन्होंने 2017 में साउथ अभिनेत्री समांथा रुथ प्रभु से शादी की थी। लेकिन शादी के 4 साल बाद 2021 में ही दोनों अलग हो गए। तलाक के बाद से ही नागा और शोभिता की लव स्टोरी शुरू हुई। दोनों को पहले शोभिता के घर में स्पॉट किया गया, उसके बाद लंदन में भी दोनों साथ दिखे थे। जिसके बाद दोनों के रिश्ते के अपवाहों पर मोहर लगी। अप्रैल 2024 में दोनों यूरोप के जंगल सफारी में साथ घूमने गए थे। हालांकि दोनों ने अलग अलग तस्वीरें शेयर की थीं। बाद में दोनों ने सगाई भी चोरी चुपके रचाई।

Tags:    

Similar News