Spider-Man & Woman:पुलिस ने फिर पकड़ा ‘स्पाइडर मैन’ और ‘स्पाइडर वुमन’, चालान की सौंपी सूची, जानिए पूरा मामला
हालांकि ये पहला मामला नहीं राष्ट्रीय जब राजधानी क्षेत्र से ‘स्पाइडर मैन’ और ‘स्पाइडर वुमन को गिरफ्तार किया गया है।
Spider-Man & Woman: नई दिल्ली। देश की राजधानी नई दिल्ली से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां कि ट्रैफिक पुलिस ने मोटरसाइकिल स्टंट करने वाले दो स्पाइडर-मैन और स्पाइडर-वुमन को गिरफ्तार किया है। ट्रैफिक पुलिस ने जानकारी देकर कहा कि हमने स्पाइडर-मैन और स्पाइडर-वुमन पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Delhi | On receiving a complaint on social media about a car seen on Dwarka roads with a person dressed as Spiderman on its bonnet, the Delhi Traffic Police took action. The person in the Spiderman costume was identified as Aditya (20) residing in Najafgarh. The driver of the… pic.twitter.com/UtMqwYqcuK
— ANI (@ANI) July 24, 2024
ANI के अनुसार स्पाइडरमैन की पोशाक पहने व्यक्ति की पहचान नजफगढ़ में रहने वाले आदित्य (20) के रूप में हुई। वाहन के चालक की पहचान महावीर एन्क्लेव में रहने वाले गौरव सिंह (19) के रूप में हुई। वाहन के मालिक और चालक पर खतरनाक ड्राइविंग, प्रदूषण प्रमाण पत्र के बिना ड्राइविंग और सीटबेल्ट न पहनने के लिए मुकदमा चलाया गया है, जिसमें अधिकतम 26,000 रुपये का जुर्माना और/या कारावास या दोनों हो सकते हैं। पुलिस ने कहा कि द्वारका की सड़कों पर स्पाइडरमैन की पोशाक पहने एक व्यक्ति के साथ एक कार के बारे में शिकायत मिली थी।
देखिए नवाबों के शहर नजफगढ़ मे अपनी पार्टनर के साथ दिखा स्पाइडर मैन
— Lavely Bakshi (@lavelybakshi) April 25, 2024
रील बनने नशा कहे या कहे पागलपंती
कभी बुलेट मोटरसाइकल पर सावर,कभी स्पोर्ट्स बाईक पर सवार हो, सड़कों पर बेखौफ होकर चेहरे पर नक़ाब लगा कर कानून की धज्जियां उड़ाते दिखा @najafgarhconfes @DelhiPolice @DCPDwarka… pic.twitter.com/cr0RGY3aRr
पहले भी गिरफ्तार हुआ है स्पाइडर मैन
हालांकि ये पहला मामला नहीं है जब राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से ‘स्पाइडर मैन’ और ‘स्पाइडर वुमन को गिरफ्तार किया गया है, इसके पहले बीते 26 अप्रैल को भी नजफगढ़ में रहने वाले इसी आदित्य को गिरफ्तार किया गया था। उसके साथ एक लड़की भी थी जो स्पाइडर वुमन का रोल अदा करती है। बता दें कि दोनों एक कपल हैं जो इंस्टाग्राम पर रील बनाया करते हैं। इसके पहले भी पुलिस ‘स्पाइडर मैन’ और ‘स्पाइडर वुमन को पकड़कर चालान किया था।
Spider man arrested-
— Chaudhary Parvez (@ChaudharyParvez) April 26, 2024
In Delhi, police issued a challan of Rs 21,500 to Spider-Man and his female friend after watching the viral video on social media.#SpiderMan #Delhi #breaking pic.twitter.com/xpVKI7oIHx