राउत के बयान से बढ़ी हलचल, पवार ने संभाला मोर्चा, बागी विधायकों को दी चेतावनी

Update: 2022-06-23 15:24 GMT

मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति में संजय राउत के महाविकास अघाड़ी छोड़ने के बयान के बाद हलचल तेज हो गई है। सरकार में शामिल दोनों घटक दल कांग्रेस और राकांपा एक्शन मोड में आ गई है।  सरकार हाथ से निकलते देख राकांपा प्रमुख शरद पवार ने मोर्चा संभाल लिया है। उन्होंने एकनाथ शिंदे समेत सभी बागी विधायकों को आड़े हाथ लेते हुए जमकर सुनाई।  

शरद पवार ने कहा की महाविकास आघाड़ी (एमवीए) ने सीएम उद्धव ठाकरे को समर्थन देने का फैसला किया है। उन्होंने यह भी कहा कि ठाकरे के पास बहुमत है और उसका पता फ्लोर टेस्ट में चल जाएगा। उन्होंने एकनाथ पर निशाना साधते हुए कहा की एकनाथ शिंदे के बयान से साफ है कि उनके पीछे कौन है। आरोप लगाने वाले ढाई साल हमारे साथ रहे। आरोप लगाने वाले ढाई साल पहले कहां था? ढाई साल में इन्हें हिंदुत्व क्यों नहीं याद आया?'

पवार ने कहा की मेरा मानना है कि एक बार (शिवसेना) विधायक मुंबई लौट आएंगे तो स्थिति बदल जाएगी।  सब जानते हैं कि कैसे शिवसेना के बागी विधायकों को गुजरात और फिर असम ले जाया गया। हमें उनकी मदद करने वालों का नाम लेने की जरूरत नहीं है। असम सरकार उनकी मदद कर रही है। मुझे आगे किसी का नाम लेने की जरूरत नहीं है।

उन्होंने आगे कहा की हमने कई बार महाराष्ट्र में ऐसे हालात देखे हैं। मैं अपने अनुभव से कह सकता हूं कि हम इस संकट को हरा देंगे और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में सरकार सुचारू रूप से चलेगी। महाराष्ट्र सरकार अल्पमत में है या नहीं विधानसभा में स्थापित होना है। जब प्रक्रियाओं का पालन किया जाएगा तो यह साबित हो जाएगा कि यह सरकार बहुमत में है

Tags:    

Similar News