मिशन 2024 : INDIA के जवाब में NDA की बैठक शुरू, 38 राजनीतिक दल हुए शामिल
आगामा लोकसभा चुनाव में एनडीए (NDA) का मुकाबला यूपीए (UPA) से नहीं बल्कि इंडिया (INDIA) से होगा;
नईदिल्ली। मिशन 2024 के लोकसभा चुनावों में विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' से मुकाबला करने के लिए संयुक्त रणनीति बनाने के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की बैठक दिल्ली में शुरू हो गई है। इस दौरान पीएम मोदी को माला पहनाई गई। इस बैठक में 38 राजनीतिक दल हिस्सा ले रहे हैं।
बैठक से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट किया। ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा," यह बेहद खुशी की बात है कि एनडीए दल के सदस्य आज बैठक में हिस्सा लेंगे। हमारा गठबंधन राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने और क्षेत्रीय आकांक्षाओं को पूरा करना चाहता है।"
यह बैठक दिल्ली के 'द अशोक होटल' में आयोजित किया गया है। इस बैठक में लोजपा के चिराग पासवान, अपना दल की अनुप्रिया पटेल, रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया के राम दास अठावले सहित कई नेता मौजूद थे।बता दें कि आज बेंगलुरु में आयोजित विपक्षी दलों की दूसरी बैठक में यूपीए का नाम बदलकर इण्डिया कर दिया गया है। जिसका अर्थ है इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इन्क्लूसिव एलायंस कर दिया गया है। इसका मतलब यह है कि आगामा लोकसभा चुनाव में एनडीए (NDA) का मुकाबला यूपीए (UPA) से नहीं बल्कि इंडिया (INDIA) से होगा।