peris olympic: जैवलिन थ्रो पहले ही मुकाबले में नीरज चोपड़ा का कमाल, सीधा फाइनल में किया प्रवेश

peris olympic 2024: नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो स्पर्धा के में पहले ही थ्रो में 89.34 मीटर भाला फेंक फाइनल में सीधे प्रवेश कर लिया है।

Update: 2024-08-06 10:46 GMT

peris olympic 2024: देश का भार अपने कंधों पर लेकर नीरज चोपड़ा ने मंगलवार को पेरिस ओलंपिक 2024 में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में शानदार थ्रो के साथ फिर खिताब अपने नाम किया है। क्वालीफिकेशन चरण में ग्रुप बी में शीर्ष पर चल रहे चोपड़ा ने अपने पहले प्रयास में 89.34 मीटर थ्रो करके अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। भारत के स्वर्णिम खिलाड़ी ने पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। उन्होंने आसानी से क्वालिफिकेशन स्टैंडर्ड को पार कर लिया और फाइनल में पहुंच गए, जो गुरुवार, 8 अगस्त को रात 11:55 बजे आयोजित किया जाएगा।

इसके साथ ही भारत की स्टार महिला पहलवान विनेश फोगाट ने 2020 टोक्यो ओलंपिक की गोल्ड मेडलिस्ट और चार बार की वर्ल्ड चैंपियन जापान की यूई सुसाकी को 3-2 से हरा दिया है। इसके साथ ही विनेश फोगाट क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर गई हैं। यह विनेश का पहला मैच था और उसी में उन्होंने दमदार जीत दर्ज की है।

Similar News