NEET Result 2024 Controversy : NTA ने फिर दी सफाई, कहा - मुद्दा 6 सेंटर पर 1600 उम्मीदवारों से जुड़ा
NEET Result 2024 Controversy : NTA के डीजी सुबोध कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। यहां उन्होंने दोहराया कि, परीक्षा में कोई गड़बड़ी नहीं हुई।;
NEET Result 2024 Controversy : दिल्ली। देश भर में छात्रों की परेशानियों और सवालों का जवाब देने के लिए NTA के डीजी सुबोध कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। यहां उन्होंने दोहराया कि, परीक्षा में कोई गड़बड़ी नहीं की साथ ही यह बात भी स्वीकार की यह पूरा मामला 6 सेंटर पर 1600 उम्मीदवारों से जुड़ा हुआ है। उन्होंने यह भी बताया कि, शिकायतों के निवारण के लिए कमेटी का गठन किया गया है। जल्द ही इसका समाधान निकाला जाएगा। इसका मतलब एक सप्ताह में NTA कोई बड़ा फैसला ले सकता है।
NEET मुद्दे पर NTA के डीजी सुबोध कुमार सिंह ने कहा, "हमारी समिति ने बैठक की और उन्होंने केंद्रों और CCTV के सभी विवरणों का अध्ययन किया...उन्हें पता चला कि कुछ केंद्रों पर समय की बर्बादी हुई और छात्रों को इसके लिए मुआवजा दिया जाना चाहिए...समिति ने सोचा कि वे शिकायतों को दूर कर सकते हैं और छात्रों को मुआवजा दे सकते हैं। इसलिए कुछ छात्रों के अंक बढ़ाए गए। इसके कारण, कुछ छात्रों की चिंताएँ सामने आईं क्योंकि कुछ उम्मीदवारों को 718 और 719 अंक मिले और 6 उम्मीदवार टॉपर बन गए।
कोई पेपर लीक नहीं हुआ :
उन्होंने आगे कहा कि, 'हमने सभी चीजों का सावधानीपूर्वक विश्लेषण किया और परिणाम जारी किए। 4750 केंद्रों में से, यह समस्या 6 केंद्रों तक सीमित थी और 24 लाख छात्रों में से केवल 1600 छात्रों को इस समस्या का सामना करना पड़ा। पूरे देश में इस परीक्षा की अखंडता से समझौता नहीं किया गया...कोई पेपर लीक नहीं हुआ...पूरी परीक्षा प्रक्रिया बहुत पारदर्शी रही।'
पिछले कुछ दिनों से नीट के अभ्यर्थियों द्वारा एक ही सेंटर से कई छात्रों के टॉप करने पर सवाल उठाए जा रहे थे। कुछ छात्रों ने हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका लगाई है। इसके पहले भी NTA ने प्रेस रिलीज जारी कर सफाई दी थी। बता दें कि,. कुछ छात्र री - एग्जाम की मांग भी कर रहे हैं। इंडियन मेडिकल असोसिएशन के नेशनल कन्वेनर ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग करते हुए री - एग्जाम कराए जाने की बात कही थी।