टोक्यो। भारतीय स्टार महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा को महिला एकल वर्ग के तीसरे दौर में ऑस्ट्रिया की सोफिया पोलकानोवा से 4-0 से हार गई हैं। विश्व रैकिंग में मनिका 61वीं और सोफिया 17वीं रैकिंग पर काबिज हैं।
पहले सेट में मानिका बत्रा ने कुछ हिम्मत दिखाई जिसमें उन्होंने अपने विरोधी खिलाड़ी को कड़ी टक्कर दी लेकिन वह पहला सेट 11-8 से हार गईं। दूसरे और तीसरे सेट में मानिका आस्ट्रियाई खिलाड़ी के सामने टिक ही नहीं पाई। वह दूसरा सेट 11-2 और तीसरा सेट 11-5 से हार गईं। मनिका ने चौथे सेट में जीतने की कोशिश की लेकिन चौथा सेट 11-7 से हारने के साथ ही वह ओलंपिक से बाहर हो गई और पदक की उम्मीद भी धूमिल हो गई। यह मुकाबला कुल 27 मिनट ही चला।
मानिका ने अपने दूसरे दौर के मुकाबले में विश्व रैकिंग में 32वें नंबर पर काबिज यूक्रेन की मार्गरीटा पेसोत्स्का पर सनसनीखेज जीत दर्ज की थी लेकिन उनका जादू तीसरे दौर में नहीं चल सका। बता दें कि मनिका बत्रा टेबल टेनिस एकल मुकाबलों में तीसरे दौर में जाने वाली पहली भारतीय महिला हैं।