मप्र में ओमीक्रोन की दस्तक, मिले 8 संक्रमित
इंदौर में कोरोना के 120 एक्टिव केस;
भोपाल। देश और दुनिया में चिंता की वजह बने कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के मध्यप्रदेश में अभी तक आठ मरीज मिले हैं। इनमें से अब तक छह स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि दो का उपचार किया जा रहा है। यह जानकारी गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दी है।
रविवार को प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि तीन हजार लोग विदेशों से इंदौर में आए हैं। इन लोगों में से 26 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए थे। इन सभी का सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए एनसीडीसी दिल्ली भेजा गया था। जांच में इनमें से आठ संक्रमितों में ओमिक्रॉन वेरिएंट पाया गया था। डॉ. मिश्रा ने बताया कि इनमें से छह लोग ठीक हो चुके हैं। दो लोग अभी एडमिट हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है। ये दोनों एसिम्टोमैटिक हैं और उनमें सर्दी खांसी भी नहीं है। डॉ. मिश्रा ने बताया कि विदेशों से आने वाले पॉजीटिव 26 लोगों के कांटेक्ट को ट्रेस की जा रही है।
इंदौर में 24 घंटों में कोरोना के 19 नए मरीज सामने आए हैं। इन नए संक्रमित मामलों सहित शहर में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 120 हो गई है। कोरोना के नए मामलों से प्रशासन की चिंता बढ़ती जा रही है।वर्तमान में यहां रोजाना करीब 6 हजार ही सैम्पल टेस्ट किए जा रहे थे। लेकिन अब स्वास्थ्य विभाग ने सैम्पल बढ़ाने के लिए कहा है। उधर, नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के संदेह में विदेश से लौटे लोगों सहित अन्य लोगों के जो सैम्पल एनसीडीसी, दिल्ली भेजे गए थे, उनकी रिपोर्ट अभी तक नहीं मिली है। उनकी रिपोर्ट मिलने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।