जामनगर में मिला ओमीक्रॉन का नया मरीज, देश में कुल 3 मामले
दो दिन पहले जिम्बावे से लौटा;
जामनगर। कर्नाटक के बाद गुजरात में भी कोरोना का ओमीक्रॉन वेरिएंट पहुंच गया है। जमनागर में ओमीक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित एक मरीज मिला है। जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। उसके संपर्क में आए लोगों की ट्रेसिंग की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, गुजरात के जमनागर में बीते दिनों एक व्यक्ति जिम्बावे से लौटा था। वह 28 नवंबर को अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उतरने के बाद जामनगर गया था। जीनोम सीक्वेंसिंग टेस्ट से उसके ओमीक्रॉन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। गुजरात के स्वास्थ्य सचीव प्रकाश शिवहरे ने इसकी पुष्टि की है। देश में ओमीक्रॉन संक्रमितों की कुल संख्या 3 हो गई है। इससे पहले कर्नाटक में ओमीक्रॉन के दो मरीज मिले थे। इनमें एक 66 साल का विदेशी नागरिक है, जो पिछले दिनों साउथ अफ्रीका गया था, जबकि दूसरा बेंगलुरु के बोमनहल्ली का 46 साल का स्वास्थ्य कर्मी है।