कोलकाता में मिले 2 ओमीक्रोन संक्रमित, देश भर में 287 हुई मरीजों की संख्या

Update: 2021-12-23 06:30 GMT

नईदिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण की दर में कई जिलों में एक बार फिर तेजी आने लागि है।  इसी बीच कई राज्यों में तेजी से फ़ैल रहे संक्रमण के नए वेरिएंट ओमीक्रोन ने चिंता को दोगुना कर दिया है। पिछले 24 घंटों में देशभर में ओमीक्रोन के 34 नए मरीज सामने आए है।  जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 287 हो गई है। 

ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा 65 मामले महाराष्ट्र में सामने आ चुके हैं। 64 मामलों के साथ दिल्ली दूसरे और 38 केस के साथ तेलंगाना तीसरे नंबर पर है। कोलकाता में विदेशों से लौटे दो और लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही ओमिक्रोन संक्रमितों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है। ओडिशा में गुरुवार को जांच के बाद ओमिक्रॉन के 2 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद ओडिशा में ओमिक्रॉन से संक्रमित लोगों की कुल 4 हो गई है. इससे पहले ओडिशा में पहली बार 21 दिसंबर को नाइजीरिया और कतार से लौट 2 लोगों को ओमिक्रॉन पॉजिटिव पाया गया था।  


Tags:    

Similar News