गुजरात में मिले ओमीक्रोन के 2 नए मरीज, देश में 25 हुई संक्रमितों की संख्या
जामनगर। जामनगर में कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन की दस्तक से पूरे गुजरात में दहशत का माहौल बना गया है। यहां जिम्बाब्वे से आए ऑमीक्रोन संक्रमति व्यक्ति की पत्नी और साले की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इन दाेनों के भी ओमीक्रोन संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद गुजरात में ओमीक्रोन के तीन मामले हो गए हैं।
गुजरात में ओमीक्रोन का पहला मामला जामनगर में सामने आया। 28 नवंबर को जिम्बाब्वे से गुजरात आए जामनगर के 72 वर्षीय व्यक्ति की 2 दिसंबर को कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। ओमीक्रोन के संदिग्ध लक्षण मिलने पर सैंपल को पुणे लैब भेजा गया था। वृद्ध की ओमीक्रोन रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई थी। अब जिम्बाब्वे से पॉजिटिव आए व्यक्ति की पत्नी और साले की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है। ओमीक्रोन पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आने से इन दोनों के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे। दोनों के नमूने के परीक्षणों से पता चला कि वे दोनों भी ओमीक्रोन संक्रमित हैं।अब गुजरात में ओमीक्रोन के तीन मामले हो गए हैं
गुजरात में ओमीक्रोन वैरिएंट की दस्तक के बाद मुख्य सचिव ने जामनगर के कलेक्टर ने स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने तत्काल ओमीक्रोन को लेकर समीक्षा बैठक की थी।