NDA में शामिल हुए सुभासपा के ओपी राजभर, योगी सरकार में मांगा मंत्री पद
अमित शाह ने मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन में आने का उन्होंने निर्णय लिया है।;
नईदिल्ली। सुखदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर आज एनडीए में शामिल हो गए। शनिवार को गृहमंत्री अमित शाह से उन्होंने दिल्ली में मुलाकात की। भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में उनका स्वागत करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि इससे गठबंधन को उत्तर प्रदेश में मजबूती मिलेगी।
अमित शाह ने मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन में आने का उन्होंने निर्णय लिया है। वे उनका एनडीए परिवार में स्वागत करते हैं। राजभर जी के आने से उत्तर प्रदेश में एनडीए को मजबूती मिलेगी और मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए द्वारा गरीबों वंचितों के कल्याण हेतु किए जा रहे प्रयासों को बल मिलेगा।
बताया जा रहा है कि सुभासपा ने भाजपा के सामने योगी सरकार में मंत्री पद के साथ 3 लोकसभा सीटें मांगी है।