Delhi office Time: दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, सरकारी दफ्तरों में खुलने और बंद होने का समय बदला
दिल्ली सरकार के कार्यालयों के बंद होने और खुलने का समय बदल गया है। बता दें कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने 10वीं और 12वीं कक्षा के स्कूल बंद कर दिए है।;
Delhi Office Time Change: राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है तो वहीं पर यहां कि फिजा जहरीली होती जा रही है। जहां पर दिल्ली सरकार के कार्यालयों के बंद होने और खुलने का समय बदल गया है। बता दें कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने 10वीं और 12वीं कक्षा के स्कूल बंद कर दिए है तो वहीं पर ऑनलाइन मोड पर कक्षाएं जारी रखने का फैसला किया गया है।
जानिए क्या हुआ कार्यालयों का समय
आपको बताते चलें कि, दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम के सभी ऑफिस के लिए अलग-अलग टाइम टेबल लागू करने का निर्देश दिया है। इसके साथ अब ऑफिस सुबह 8:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक खुलेंगे. दिल्ली सरकार के अंतर्गत आने वाले दफ्तर सुबह 10:00 बजे से शाम 6:30 बजे तक खुलेंगे। बताते चले कि, यह समय का आदेश 28 फरवरी 2025 तक दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम के अंतर्गत आने वाले सभी ऑफिस में यह कार्यालय समय प्रभावी रहेगी।
दिल्ली के इन इलाकों में बढ़ा 500 AQI
आपको बताते चलें कि, राजधानी दिल्ली में कई इलाकों की हवा प्रदूषित होती जा रही हैं। दिल्ली में द्वारका, मुंडका और नजफगढ़ जैसे इलाकों में दोपहर के समय अधिकतम एक्यूआई 500 दर्ज किया गया। दोपहर दो बजे तक एक्यूआई 491 दर्ज किया गया, समीर ऐप के अनुसार, द्वारका सेक्टर-8, नेहरू नगर, नजफगढ़ और मुंडका चार स्टेशन ने एक्यूआई का स्तर अधिकतम 500 बताया है।