विनेश फोगाट के मुद्दे पर विपक्ष ने किया हंगामा, सभापति ने दुखी होकर छोड़ दी चेयर
सभापति जगदीप धनखड़ ने टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन के व्यवहार की निंदा की।;
नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक 2024 से विनेश फोगट को अयोग्य ठहराए जाने के मुद्दे पर विपक्ष ने राज्यसभा में जमकर हंगमा किया। विपक्षी नेता इस मुद्दे पर चर्चा चाहते थे। जब सभापति ने उन्हें बोलने की अनुमति नहीं दी तो विपक्षी नेताओं ने सदन से वॉकआउट कर दिया। इसके बाद सभापति ने भी इस मुद्दे पर दुःख जताया और कुर्सी छोड़कर चले गए।
राज्यसभा के चेयरमैन जगदीप धनखड़ ने कहा, "उन्हें (विपक्ष को) लगता है कि सिर्फ़ उन्हीं का दिल दुख रहा है...पूरा देश उस लड़की की वजह से दुखी है। हर कोई इस स्थिति को साझा कर रहा है, लेकिन इसका मुद्रीकरण करना, इसका राजनीतिकरण करना, उस लड़की का सबसे बड़ा अपमान है। उस लड़की को अभी बहुत आगे जाना है।"
इससे पहले राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन के व्यवहार की निंदा करते हुए कहा था, ''आप चेयर पर चिल्ला रहे हैं। मैं इस व्यवहार की निंदा करता हूं। क्या कोई ऐसे आचरण का समर्थन कर सकता है?
#WATCH | Opposition walks out from Rajya Sabha over the issue of Vinesh Phogat’s disqualification from the Paris Olympics
— ANI (@ANI) August 8, 2024
Rajya Sabha Chairman Jagdeep Dhankhar says,"...They (Opposition) think they are the only ones whose hearts are bleeding...The entire nation is in pain… pic.twitter.com/XTyrldhgla